वाराणसी: CM योगी ने कहा- पीएम मोदी की प्रेरणा और प्रयास से संयुक्त अरब अमीरात में बना पहला हिंदू मंदिर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में आयोजित सांसद खेलकूद, सांसद संस्कृत प्रतियोगिता, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि वाराणसी सर्व विद्या की राजधानी होगी। उन्होंने कहा कि 550 सालों के भगवान रामलला के वनवास के कालखंड को खत्म कर अयोध्या में अपनी दूरदर्शिता, वचनबद्धता और कर कमलों से श्रीराम को विराजमान कर पीएम मोदी काशी आए हैं।

वैश्विक मंच पर बुलंद हो रही काशी की आभा

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा और प्रयास से संयुक्त अरब अमीरात में पहला हिंदू मंदिर बनकर तैयार हुआ है। प्रधानमंत्री बीते सप्ताह ही उसका लोकार्पण करके काशी आए हैं। काशी मंदिरों का ही शहर है। अब काशी की आभा वैश्विक मंच पर सांस्कृतिक रूप से बुलंद हो रही है। अबूधाबी में बनकर तैयार हुआ मंदिर भी इसकी नई मिसाल है। प्रधानमंत्री का विश्व की सबसे पुरानी सांस्कृतिक नगरी वाराणसी में ऐसे समय में आना हो रहा है, इसलिए सबसे पुरानी सांस्कृतिक नगरी में यहां के वासियों की तरफ से उनका अभिनंदन करता हूं।

जब विश्व सोता है तो प्रधानमंत्री जागकर सड़कों पर आपके हित में काम करते हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों में आध्यात्मिक व सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखते हुए वाराणसी नए कलेवर के रूप में विश्व के सामने आई है। कल रात 11 बजे भी लोकप्रिय सांसद के रूप में सड़क पर अपने संसदीय क्षेत्र काशी में रहकर प्रधानमंत्री को आप सभी ने विकास कार्यों का अवलोकन करते हुए देखा होगा।

Also Read: CM योगी ने गोरखपुर को दीं 1040 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, कहा- आज नई ऊंचाइयों को छू रहा गीडा

उन्होंने कहा कि रात्रि 11 बजे जब दुनिया सोती है, तब प्रधानमंत्री जी जगकर आपके हित में कार्य कर रहे थे। यह बताता है कि राजनेता कैसे जनमानस का विश्वास अर्जित कर सकता है। प्रधानमंत्री ने विकास के साथ काशी को नया रूप और हर तबके को मंच भी दिया है। पहली बार देश के जनप्रतिनिधियों के सामने सांसद खेलकूद, सांसद सांस्कृतिक, संस्कृत वेद व फोटोग्राफी की भी प्रतियोगिता के माध्यम से उन्होंने उदाहरण प्रस्तुत किया।

सांसद के रूप में काशी की आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा प्रदान कर रहे पीएम

सीएम योगी ने कहा कि यह प्रेरणादायी अवसर है। अमूमन जनप्रतिनिधि का मतलब विकास के लिए प्रयास करना होता है, लेकिन प्रधानमंत्री का नियमित रूप से सांसद के रूप में वाराणसी से जुड़ाव है। पीएम मोदी काशी के लोगों के हित में काम करते हुए यहां की पुरानत आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा दिला रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के कॉम्पटीशन के जरिए समाज के अलग-अलग तबके के लोगों को जोड़कर कार्यक्रमों को नया स्वरूप दे रहे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )