यूपी विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद एक बार फिर बीजेपी ने विधान परिषद चुनाव (UP MLC Election) में जीत का परचम लहराया है। विधानसभा में बहुमत के साथ ही अब विधान परिषद में भी बीजेपी ने बहुमत हासिल किया है। प्रदेश में 40 साल बाद ऐसा देखने को मिला है, जब किसी पार्टी को विधानसभा और विधान परिषद दोनों ही चुनाव में भारी बहुमत मिला है।
इससे पहले 1982 में कांग्रेस पार्टी को दोनों ही सदनों में बहुमत मिला था। 9 अप्रैल को विधान परिषद की 36 सीटों में से 27 सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी को 24 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, तीन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों जीत दर्ज की है। खास बात तो ये है कि समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है।
गौरतलब है कि विधान परिषद की 9 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी निर्विरोध जीते थे। 27 सीटों के लिए 9 अप्रैल को मतदान हुआ। मंगलवार को हो रही मतगणना में 27 में से 24 सीटों पर बीजेपी की जीत हुई है, जबकि तीन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं। समाजवादी पार्टी अपना खाता तक नहीं खोल पाई है। हालत ये है कि समाजवादी पार्टी के गढ़ आजमगढ़ में भी सपा तीसरे स्थान पर रही है। यहां से बीजेपी से निष्कासित यशवंत सिंह के बेटे विक्रांत सिंह रिशु ने निर्दलीय प्रत्याशी के तैर पर जीत दर्ज की है।
बता दें कि 33 सीटों पर जीत के साथ ही बीजेपी को ऊपरी सदन में भी बहुमत मिल गया है। मौजूदा समय में 100 में से बीजेपी के पास 35 विधायक थे। 33 विधायकों की जीत के साथ ही यह संख्या 68 हो गई है जो कि बहुमत के आंकड़े 51 से कहीं ज्यादा है। समाजवादी पार्टी के मौजूदा समय में 17 विधायक हैं। विधानसभा में बहुमत मिलने के बाद अब सरकार को किसी भी विधेयक को पास करवाने में आसानी होगी।
Also Read: UP MLC Election Result: विधान परिषद की 27 सीटों पर काउंटिंग जारी, लगातार बढ़त बनाए हुए है BJP
विधान परिषद चुनाव के परिणाम आने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्य ने अपने ट्विटर हैंडल पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि आज उत्तर प्रदेश के स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनावों में बीजेपी की प्रचण्ड विजय ने पुनः स्पष्ट कर दिया है कि आदरणीय प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में प्रदेश की जनता राष्ट्रवाद, विकास एवं सुशासन के साथ है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )