UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव में पसमांदा समाज को साधने की तैयारी, मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट देगी BJP

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) में भाजपा मुस्लिम प्रत्याशियों (Muslim Candidates) को मौका देगी। निकाय चुनाव में मुस्लिम पसमांदा समाज (Pasmanda Community) को साधने के लिए नगर निगम सहित प्रमुख निकायों में सम्मेलनों का आयोजन होगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार, करीब 100 से अधिक नगर पंचायतें और नगर पालिकाएं मुस्लिम बहुल हैं, जिनमें मजूबीत से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी को मुस्लिम प्रत्याशी ही मैदान में उतारना होगा।

अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी का कहना है कि पार्टी बड़ी संख्या में चेयरमैन और पार्षद पद पर मुस्लिम समाज को टिकट देगी। प्रत्याशी चयन के लिए हर स्तर पर मंथन भी चल रहा है। दानिश का कहना है कि पार्टी की ओर से निकाय चुनाव के मद्देनजर पसमांदा मुस्लिम सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे।

Also Read: Global Investors Summit 2023: अखिलेश ने IAS नवनीत सहगल की तोप के साथ वाली फोटो की ट्वीट, बोले- दिखावटी निवेश से UP का नहीं होगा विकास

उन्होंने कहा कि सम्मेलन में पसमांदा समाज के साथ मुस्लिम धर्म के अन्य समाज के लोग भी शामिल होंगे। पहले चरण में सभी नगर निगमों में सम्मेलन होंगे और उसके बाद प्रमुख नगर पालिकाओं में सम्मेलन कराए जाएंगे। उनका कहना है कि सम्मेलन के जरिये समाज भाजपा से जुड़ भी रहा है।

बता दें कि पार्टी ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में प्रदेश में एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया था। हालांकि योगी सरकार में दानिश अली राज्यमंत्री हैं। वहीं विधान परिषद में दानिश, मोहसिन रजा और बुक्कल नवाब सहित तीन मुस्लिम सदस्य हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )