UP Nikay Chunav: ओबीसी आरक्षण के मामले में आज टली सुनवाई, कोर्ट ने दी कल की तारीख

उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) में ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) को लेकर सुनवाई टल गई है। अब इस मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार यानी कल होगी। इससे पहले बुधवार को हुई सुनवाई में सरकार ने माग की थी कि मामले का जल्द निस्तारण किया जाए।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को समय के अभाव में सुनवाई पूरी नहीं हो सकी, इसलिए कोर्ट ने अगली सुनवाई गुरुवार को नियत की थी। राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता विनोद कुमार शाही ने कोर्ट से इस मामले को जल्द निस्तारित करने का आग्रह किया है। न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति सौरभ लवानिया की खंडपीठ ने यह आदेश दिया है।

Also Read: महराजगंज जेल पहुंचने पर सिपाहियों ने सपा MLA इरफान सोलंकी पर कसा तंज, बोले- विधायक के लिए खोलो बड़ा दरवाजा भाई…

बहस के दौरान बुधवार को याचियों की ओर से दलील दी गई कि निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण एक प्रकार का राजनीतिक आरक्षण है। इसका सामाजिक, आर्थिक अथवा शैक्षिक पिछड़ेपन से कोई लेना-देना नहीं है। ऐसे में ओबीसी आरक्षण तय किए जाने से पहले सुप्रीम कोर्ट की दी गई व्यवस्था के तहत डेडिकेटेड कमेटी द्वारा ट्रिपल टेस्ट कराना अनिवार्य है।

बीते मंगलवार को सुनवाई के समय राज्य सरकार का कहना था कि मांगे गए सारे जवाब, प्रति शपथपत्र में दाखिल कर दिए गए हैं। इस पर याचियों ने आपत्ति करते हुए सरकार से विस्तृत जवाब मांगे जाने की गुजारिश की जिसे कोर्ट ने नहीं माना।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )