UP Nikay Chunav: आज सुप्रीम कोर्ट में SLP दायर करेगी योगी सरकार, OBC आरक्षण के साथ चुनाव कराने की मंजूरी देने की होगी अपील

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) निकाय चुनाव को लेकर गुरुवार यानी आज सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी (SLP in Supreme Court) यानी विशेष अनुज्ञा याचिका दायर करेगी। इस याचिका पर 1 जनवरी को बहस होगी। प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट से ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) के साथ चुनाव कराने की मंजूरी देने की अपील करेगी।

वहीं, इससे पहले बुधवार को सरकार ने पांच सदस्यों का ओबीसी आयोग बनाया है। सरकार ने रिटायर्ड जज राम अवतार सिंह को ओबीसी आयोग का अध्यक्ष बनाया है। इनके आलावा आईएएस चौब सिंह वर्मा, रिटायर्ड आईएएस महेंद्र कुमार, भूतपूर्व विधि परामर्शी संतोष कुमार विश्वकर्मा और अपर जिला जज बृजेश कुमार सोनी सदस्य होंगे।

Also Read: UP में पिछड़ा वर्ग आयोग का हुआ गठन, निकाय चुनाव में OBC आरक्षण पर छिड़ी बहस के बीच योगी सरकार का बड़ा फैसला

यह आयोग निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के लिए ट्रिपल टेस्ट करके तीन महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट शासन को देगा। इसके आधार पर ओबीसी आरक्षण निर्धारित होगा। ऐसे में कहा जा रहा है कि अप्रैल-मई में निकाय चुनाव हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि फरवरी-मार्च में बोर्ड एग्जाम हैं।

दरअसल, मंगलवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने निकाय चुनावों पर राज्य सरकार के 5 दिसंबर को जारी ड्राफ्ट नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया था। इसके साथ ही ओबीसी आरक्षण लागू किए बिना ही यूपी में चुनाव कराने के आदेश दिए थे। हाईकोर्ट ने यह भी कहा था कि बिना ट्रिपल टेस्ट के आरक्षण न किया जाए।

Also Read: UP में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से विपक्ष का किनारा, जयंत चौधरी बाहर गए, सपा बोली- अखिलेश के पास टाइम नहीं, बसपा ने कहा- हम पहले से व्यस्त

हाईकोर्ट के फैसले के बाद सीएम योगी ने कहा कि बिना ओबीसी आरक्षण के निकाय चुनाव नहीं होंगे। जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट तक जाया जाएगा। हाईकोर्ट के फैसले के 24 घंटों के भीतर ही आरक्षण के लिए आयोग का गठन कर दिया गया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )