बुलंदशहर: कांस्टेबल अंकित ने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर दे दी जान, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यूपी के बुलंदशहर जिले में मंगलवार को एक पुलिस कांस्टेबल ने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं, घटना की जानकारी मिलने से जिला पुलिस में हड़कंप मच गया है।


14 फरवरी को छुट्टी से वापस लौटा था सिपाही

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल अंकित अग्निशमन विभाग डिबाई में तैनात था। बताया जा रहा है कि सिपाही छुट्टी काटकर बीती 14 फरवरी को ड्यूटी पर वापस लौटा था। वहीं, मंगलवारी को अंकित का शव सरकारी क्वार्टर में मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक सिपाही अंकित ने सरकारी क्वार्टर के पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।


Also Read: कानपुर: सड़क हादसे के दौरान 2 ट्रकों के बीच फंसी IPS के माता-पिता की कार, परिवार के 4 सदस्यों की मौत


वहीं, कांस्टेबल के आत्महत्या करने की खबर मिलते ही जिला पुलिस में हड़कंप मच गया है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुटी हुई है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )