कानपुर: सड़क हादसे के दौरान 2 ट्रकों के बीच फंसी IPS के माता-पिता की कार, परिवार के 4 सदस्यों की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार की देर रात हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस हादसे के दौरान एक कार दो ट्रकों के बीच फंस गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। सूत्रों के मुताबिक, गाड़ी में आईपीएस अरविंद आनंद के परिवार के चार सदस्य सवार थे, जिन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।


शादी समारोह से लौट रहा था परिवार

मिली जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर की भी मौत हो गई है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया कि आईपीएस अरविंद आनंद के पिता दिनेश रजक, मां रजनी, बहन अंकिता, साला देवेंद्र और एक ड्राइवर सोमवार रात एक शादी समारोह से लौट रहे थे। उनकी गाड़ी घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित हमीरपुर-सागर हाइवे पर बीरपुर गांव के पास पहुंची तो तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।


Also Read: IPS जसवीर सिंह सस्पेंड, कभी एसपी रहते हुए सीएम योगी पर लगाया था रासुका


इस दौरान दूसरी तरफ से आ रहा ट्रक भी कार से भिड़ गया, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।हादसे में कार सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार से लाश निकालने में पुलिस को गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधीक्षक संजीव सुमने ने बताया कि हाइवे के जिस जगह यह हादसा हुआ, वह सुनसान था, अंधेरे की वजह से पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।


Also Read: यूपी: DGP ने जारी किया निर्देश, पोस्टल बैलट से होगा पुलिसकर्मियों का मतदान


पुलिस ने हादसे में आईपीएस अरविंद आनंद के परिजनों की मौत होने की पुष्टि की है। पुलिस का कहना है कि आईपीएस अफसर का परिवार मध्य प्रदेश के छतरपुर का रहने वाला था। आईपीएस की पोस्टिंग हावड़ा में है। पुलिस के मुताबिक, पूरा परिवार रायबरेली में एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहा था।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )