मुजफ्फरनगर: ड्यूटी से लौटते वक्त सड़क दुर्घटना में कांस्टेबल की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर-मेरठ मार्ग पर रविवार सुबह यूपी पुलिस के सिपाही की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में घायल सिपाही को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया।


ग्रेटर नोएडा में तैनात था मृतक सिपाही

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बुढ़ाना क्षेत्र के गांव लहुसाना के रहने वाले सिपाही अंकुर ग्रेटर नोएडा में तैनात थे। रविवार को वह ड्यूटी के बाद अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान वह मेरठ के नजदीक सड़क हादसे का शिकार हो गए।


Also Read: यूपी: लापता बेटी की तलाश के लिए DGP, ADG और DIG तक से की बात पर भी नहीं हुई कार्रवाई, सुसाइड नोट छोड़ गायब हुआ LIU कांस्टेबल


वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


Also Read: बरेली: सब इंस्पेक्टर के सिर पर ईट मारकर हत्या करने वाली महिला दारोगा शबनम को 7 साल की कैद


उधर सिपाही की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने उनके शव को पैतृक गांव लहुसाना के लिए भेज दिया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )