जब कोई परिवार को सदस्य किसी परेशानी में होता है तो पूरा परिवार उसकी मदद के लिए हाथ बढ़ाता है। लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस अपने ही एक जवान की खोज-खबर नहीं ले रहा है। यूपी पुलिस का ये जवान कोमा मे है और परिवार वालों के पास इतना पैसा नहीं बचा है कि वो सिपाही का इलाज करा सकें।
आगरा के सिपाही ने शेयर किया पोस्ट
बता दें कि आगरा के पर्यटन थाने में तैनात सिपाही सचिन कौशिक ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि अयोध्या पुलिस के सिपाही अभिषेक त्रिपाठी पीएनओ (152252249) की मदद को आगे आएं।
Also Read : Video: नशे में धुत सिपाही बना थानेदार फिर इंस्पेक्टर और फिर CO, SO की कुर्सी पर बैठ किया हंगामा
सचिन कौशिक ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि कांस्टेबल अभिषेक त्रिपाठी 6 महीने पहले दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गये थे। इसी वजह से अभिषेक त्रिपाठी कोमा में चले गए, उनका लगातार इलाज चल रहा है। सचिन ने लिखा कि घर वालों ने अभिषेक के इलाज में लगभग 15 लाख रुपए खर्च कर दिए हैं। लेकिन अब उनके सामर्थ्य ने जवाब दे दिया है।
Also Read : यूपी: रिवाल्वर का लॉक तक नहीं खोल पाए दारोगा और सिपाही, शर्मिंदा हुए एसएसपी
सिपाही के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
यूं तो उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने बीते दिनों में केरल में आई बाढ़ के लिए लोगों से मदद की अपील की। डीजीपी ने कर्मचारियों से कहा कि वो अपनी स्वेच्छा से एक दिन की सैलरी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दान करें। वहीं, अब यूपी पुलिस का एक जवान विभागीय मदद की राह देख रहा है।
Also Read : DGP कार्यालय में तैनात IPS कुंतल किशोर समेत 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
दुर्घटना में घायल होकर कोमा में गए सिपाही अभिषेक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि उसके इलाज में हर महीने तीस हजार रुपए का खर्च आता है। सूत्रों का यहां तक कहना है कि परिजनों के पास अब इतना पैसा नहीं बचा है कि वो लाचार सिपाही का इलाज करा सकें।
बता दें कि सचिन कौशिन ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए अभिषेक से जुड़ी जानकारी साझा की है। ताकि लोग उसकी मदद को आगे आएं।
अभिषेक का खाता संख्या
PNB 4152003800002979
IFSC (PUNB0415200)
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )