उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा, पीएम मोदी पर लगाया बिहार की अनदेखी का आरोप

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी चीफ उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी एनडीए गठबंधन से भी अलग हो गई है। बताया जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा बिहार में सीट बंटवारे को लेकर लंबे समय से नाराज चल रहे थे। इस्तीफा देने के बाद कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना भी साधा।

 

प्रधानमंत्री मोदी पर लगाया बिहार की अनदेखी करने का आरोप

आरएलएसपी चीफ उपेंद्र कुशवाहा ने अपना इस्तीफा देने के बाद प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि पीएम ने बिहार को विशेष पैकेज देने की घोषणा की थी लेकिन कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि बिहार आज भी वहीं खड़ा है जहां पहले खड़ा था, राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है।

 

Also Read : सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, NPS में 14 फीसदी का योगदान देगी सरकार

 

कुशवाहा ने आरोप लगाया कि केंद्र की एनडीए सरकार से बिहार को जो आस थी वह पूरी नहीं हुई। पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कुशवाहा ने कहा कि बिहार के लोगों की पीएम मोदी जो उम्मीद थी उसपर वह खड़ा नहीं उतर पाए। उन्होंने कहा कि ओबीसी के लोग निराश हुए हैं, ओबीसी वर्ग आज ठगा हुआ महसूस कर रहा है, पीएम मोदी ने ओबीसी के कमजोर तबके के वर्गीकरण की बात कही थी लेकिन उसे भी कमिटी बनाकर टाल दिया गया।

 

Also Read: लखनऊ: भाजपा नेता प्रत्यूष मणि त्रिपाठी ने खुद रची थी हमले की साजिश, ये थी वजह

 

इस दौरान कुशवाहा ने कहा कि सबकुछ समझने के बाद मुझे लगता है कि आरएसएस के अजेंडे को लागू करने के लिए मुझे कैबिनेट में एक मिनट के लिए भी नहीं रुकना चाहिए, इसलिए मैंने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही मैंने फैसला किया है कि आरएलएसपी एनडीए का हिस्सा नहीं रहेगा।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )