उर्फी जावेद ने किया कास्टिंग काउच के घिनौने सच का खुलासा, साझा किया अपना किस्सा

आज के समय में बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो अक्सर ही अपने फैशन सेंस और ड्रेसिंग को लेकर ट्रोल होती रहती हैं, बावजूद इसके वो आए दिन नए अवतार में नजर आती हैं. उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैन्स के लिए अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं. हर बार लगता है कि इस बार तो उर्फी ने हद पार कर दी, पर तभी वो अगली बार अपनी अतरंगी ड्रेस से फिर एक नया बम गिरा देती हैं. पर इस बार उर्फी किसी अलग वजह से सुर्खियों में हैं. दरअसल, उर्फी जावेद ने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच के अपने अनुभवों के बारे में खुलकर बातचीत की है.

उर्फी ने किया खुलासा

जानकारी के मुताबिक, अतरंगी कपड़ों और अपने बोल्ड अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली उर्फी जावेद ने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में कई खुलासे किए. उर्फी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि ईमानदारी से कहूं तो, मैंने टीवी इंडस्ट्री में कभी कुछ इस तरह की चीजें नहीं देखी हैं और न ही अनुभव की हैं. यह इंडस्ट्री बहुत ही साफ-सुथरी है. हां, एक-दो चीजें जरूर मेरे साथ हुई हैं लेकिन मैं किसी एक शख्स के लिए पूरी इंडस्ट्री को दोष नहीं दे सकती.

मुझे लगता है कि यह हर लड़की के साथ हुआ है, उसे किसी न किसी ने बोला ही होगा यह कर दो, आपको मेरे साथ सोना होगा. इंडस्ट्री में तकरीबन हर लड़की को इस तरह का अनुभव करना ही पड़ता है और आपको बताऊं तो यह बहुत ही साफ है और इसमें बड़े-बड़े नाम शामिल हैं.

साझा किया एक किस्सा

इस इंटरव्यू के दौरान उर्फी ने यह भी साझा किया कि लोग उनके बारे में बहुत खराब-खराब बोलते हैं. लोगों का कहना कि, तू तो साइड रोल करती रह जाएगी, तू तो ऐसी ही है, तू गरीब है. उर्फी ने बताया,’मुझे याद है, एक बार में एक महंगे रेस्ट्रॉन्ट में गई थी जहां सारे बड़े स्टार्स जाते हैं. वह तब नया-नया खुला था. वहां एक वेटर था, जिसने मेरी बेइज्जती की और कहा कि मैं मेंबर नहीं हूं. उसने मुझसे बड़ी बदतमीजी से वहां से जाने को कहा और वहां बैठा हर शख्स बस देख रहा था. यह मेरे लिए बहुत ही शर्मिंदगी भरा था.’
उर्फी ने आगे बताया कि, उनके साथ कास्टिंग काउच जैसा कुछ नहीं हुआ. वह बोलीं,’मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं ऐसे किसी भी जाल में नहीं फंसी. मैं एक तेज तर्रार लड़की हूं और अपनी गरिमा को बनाए रखना जानती हूं. एक इंसान के तौर पर बहुत सारी चीजें आप पर भी निर्भर करती हैं. आपके पास ऑप्शन होता है, आप ना कह सकते हैं.’

कौन हैं उर्फी

बता दें कि उर्फी जावेद लखनऊ की रहने वाली हैं. उन्होंने साल 2016 में सोनी टीवी के शो ‘बड़े भैया की दुल्‍हनिया’ में अवनि पंत के किरदार से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वहीं इसके बाद साल 2016-17 में उर्फी ने स्टार प्लस के शो चंद्र नंदनी में छाया का किरदार निभाया. वहीं मेरी दुर्गा में आरती के किरदार से भी उर्फी ने दर्शकों का दिल जीता. उर्फी की लिस्ट में ‘सात फेरों की हेरा फेरी’, ‘बेपनाह’, ‘जीजी मां’, ‘डायन’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी’ की शुमार है.

Also Read : Ashoka Stambh Controversy: ‘गली के कुत्तों के भौंकने से नहीं तो शेर के दहाड़ने पर आपत्ति क्यों?’, मनोज मुंतशिर का Video देख लोगों ने की तारीफ

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )