कभी अपने बोल्ड कपड़े तो कभी स्टेटमेंट्स.. उर्फी जावेद लगातार किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में बनीं रहती हैं। बिग बॉस ओटीटी के बाद उर्फी ने कई मामलों में पैपराजी के सामने आकर बयान दिए जोकि सुर्खियां बने। वहीं अब वो लगातार अपने अजीबो गरीब ड्रेसिंग सेंस से चर्चा में आ रहीं हैं। हाल ही में उन्हें एक येलो रंग की अजीब सी ड्रेस में देखा गया। जिसके बाद लोगों ने उनका जमकर मजाक बनाया। लोगों ने उर्फी के इस रूप को देखकर जानकर उन्हें ट्रोल किया।
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो
जानकारी के मुताबिक, बोल्ड और बिदांस छवि वाली उर्फी जावेद कभी भी पब्लिक पैलेश में अपने कातिलाना अंदाज को पेश करने से कतराती नहीं हैं। हाल ही में इंटरनेट पर उर्फी जावेद का लेटेस्ट वीडियो और कुछ फोटो सामने आए हैं, जिनमें उर्फी का हॉट येलो ड्रेस में लुक समाने आया है। उर्फी जावेद के लेटेस्ट वीडियो की तरफ से तो कई पेज ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।
Absolutely stunning #urfi
.#Bollywood #mumbai #urfi #urfijaved #hot #Trending #Viral #Videos #Trending #TrendingNews #Reels #Instagram #news pic.twitter.com/V1YJnCEJ1b— Bollywood Times (@BollywoodTimes0) August 5, 2022
इस वीडियो में आप से देख सकते हैं कि उर्फी इस हॉट ड्रेस में फैन्स के दिलों पर बिजलियां गिराने का काम कर रही हैं। साथ ही उर्फी जावेद के फैन पेज के जरिए साझा की गई उनकी इस तस्वीर में भी आप ये देखोगे की अपनी खूबसूरती और हॉटनेस की बदौलत उर्फी जावेद हर किसी का ध्यान खींच रही हैं।
दिखा काफी अलग लुक
इस बार उर्फी ने केवल एक ट्रांसपेरेंट कपड़े से खुद को ढका हुआ था
उर्फी जावेद पीले रंग की बिकिनी में नजर आई। फैशन को किस तरह से सबसे सामने प्रेजेंट करना है, वो उर्फी जावेद को पता है। उन्होंने एक बार फिर से अपनी ड्रेस में फैशन का तड़का लगाते हुए इसे बोल्ड लुक दिया। उन्होंने बिकिनी के ऊपर पीले रंग के दुपट्टे को कैरी किया हुआ है, जो उर्फी को एकदम अलग लुक दे रहा है
लोगों ने किया ट्रोल
उर्फी जावेद का ये लुक भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगा, लेकिन इस बार भी उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘क्या दुपट्टे से कपड़ा बना दिया। वहीं, एक और यूजर ने लिखा कि, ‘कुछ तो शर्म करो’। एक ने तो उर्फी जहहानुम में सजा मिलने का फरमान भी सुना दिया। इन कमेंट्स के अलावा भी लोग और भी कई तरह के कमेंट्स लगातार उर्फी जावेद के इस फैशन सेंस को लेकर कर रहे हैं।
Also Read : सारा अली खान ने किया ऐसा रैंप वॉक कि नेटिजन्स लेगे लगे मजे, बोले- उर्फी जावेद से ट्रेनिंग लो