बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ आगे निकली विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘उरी’

बॉलीवुड: विक्की कौशल की दमदार फिल्म उरी बॉक्स ऑफिस पर हर रोज नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. उरी न सिर्फ इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है, बल्कि फिल्म ने पिछले सालों की कई बड़ी फिल्में के रिकॉर्ड को भी तोड़ा दिए है. दरअसल विक्की कौशल और यामी गौतम स्टारर फिल्म उरी ने साल 2017 में रिलीज हुई प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 का भी एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिल्म उरी का बॉक्स ऑफिस पर चौथा सप्ताह भी काफी शानदार है.


फिल्म इंडस्ट्री के ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में फिल्म उरी के कलेक्शन की लेटेस्ट अपडेट दी है, जिसमे साफ़-साफ़ मेंशन है की विक्की कौशल की फिल्म उरी ने बाहुबली 2 रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा है की विक्की कौशल की फिल्म उरी बॉक्स ऑफिस पर अब तक 189.76 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है. फिल्म ने 24 वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर 8.71 करोड़ की कमाई की है यानि चौथे हफ्ते भी उरी जलवा बरकरार है. इसके साथ ही उन्होंने इस बारे में भी बताया है कि उरी ने एक्टर प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 का एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.


Related image

Also Read: मिया खलीफा की इस पोस्ट को देखकर फैंस बोले- क्या इरादा है?



एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 ने 23 वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 6.35 कऱोड़ और 24 वें दिन 7.80 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. जबकि फिल्म उरी के डे 23 का कलेक्शन 6.53 करोड़ और 27वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8.71 करोड़ रहा है. यानि इस मामले में विक्की कौशल की उरी प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ चुकी है. करीब 45 करोड़ की बजट में तैयार हुई फिल्म उरी अब सिर्फ अपना मुनाफा कमा रही है. उरी का वर्ल्ड वाइल्ड कलेक्शन पहले ही 200 करोड़ के पार पहुंच चुका है.


Also Read: पूनम पांडे की प्राइवेट पार्ट वाली इस बेहूदी हरक़त पर भड़के फैंस करने लगे गंदे कमेंट



देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )