अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने किया ताजमहल का दीदार, बोले – वास्तव में अद्भुत इमारत है

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (US Vice President JD Vance) ने अपनी पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ बुधवार को ताजमहल (Taj Mahal) का दौरा किया। वो अपने परिवार के साथ मोहब्बत की इस ऐतिहासिक इमारत को देखने के लिए वे लगभग डेढ़ घंटे तक परिसर में रुके। इस दौरान उन्होंने विजिटर बुक में लिखा, “ताजमहल वास्तव में अद्भुत है।” ताज की खूबसूरती देख उनके चेहरे पर मुस्कान साफ नजर आई। परिवार संग उन्होंने कई तस्वीरें भी खिंचवाईं।

मुख्यमंत्री योगी ने किया स्वागत

खेरिया एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने पुष्प भेंट कर जेडी वेंस और उनके परिवार का स्वागत किया। जेडी वेंस अपने निर्धारित समय पर आगरा पहुंचे, जहां से उनका काफिला ताजमहल के लिए रवाना हुआ। रूट पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।

Also Read- Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर बरसाईं गोलियां, कई लोगों की मौत की आशंका

आतंकी हमले के चलते रद्द हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) हाल ही में हुए आतंकी हमले के चलते तय सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। हालांकि, इसके बावजूद एयरपोर्ट से ताजमहल तक पूरे मार्ग को सजाया गया था। बच्चों ने सड़क किनारे भारत और अमेरिका के झंडे लहराकर उपराष्ट्रपति का स्वागत किया।

चाक-चौबंद सुरक्षा

यह उनकी पहली भारत यात्रा है और उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया है। इसी कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद एयरपोर्ट पर अगवानी की। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां पिछले तीन दिन से आगरा में तैनात हैं। एयरपोर्ट से ताजमहल तक के 12 किमी लंबे मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

Also Read- ‘आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा…’, कश्मीर के लिए रवाना हुए गृह मंत्री अमित शाह

शहर में अलर्ट, स्कूल बंद

जेडी वेंस के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। जीरो ट्रैफिक योजना लागू की गई और मंगलवार रात तक अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे। जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को आगरा के सभी स्कूल बंद रखे गए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )