लॉकडाउन में UP ने रिकॉर्ड राशन वितरण कर देश में बनाया कीर्तिमान, योगी सरकार ने 2 महीने में बांटा 29.66 लाख मीट्रिक टन अनाज

कोरोना महामारी की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान जब गरीब तबका इस बात को लेकर परेशान था कि अब उसके भोजन की व्यवस्था कैसे होगी, ऐसे समय में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता के लिए सरकारी गोदामों के दरवाजे खोल दिए। इसका नतीजा ये रहा है कि आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) ने महज दो महीने में गरीबों को 29.66 लाख मीट्रिक टन राशन बांटकर (distributing record ration) देश में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।


पिछले 2 महीने के भीतर प्रदेश सरकार द्वारा 3.55 करोड़ लोगों को हर माह 2 बार राशन मुहैया कराया गया। इस लिहाज से देखा जाए तो अब तक पांच चरणों में 17.77 करोड़ लोगों को चावल, गेहूं और चना वितरित किया गया है। जानकारी के अनुसार, एक जून से शुरू हुए पांचवें चरण के खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम के पहले दिन 31 लाख 12 हजार 258 राशन कार्ड पर 81,438.163 मीट्रिक टन अनाज बांटा गया, जिसमें 78325.905 मीट्रिक टन चावल और 3112.258 मीट्रिक टन चना था।


Also Read: UP में फिल्म सिटी बनाएंगे सीएम योगी, ग्रामीण इलाकों में होगा सिनेमा हॉल का निर्माण


जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 11,34,942 राशन कार्डों पर 35,493.292 मीट्रिक टन नि:शुल्क खाद्यान्न वितरित किया गया। वहीं अन्य राज्यों से वापस आए प्रवासी श्रमिकों में 1212 श्रमिकों को 16.696 मीट्रिक टन खाद्यान्न दिया गया। जिसमें 440 शहरी श्रमिकों 6.409 मीट्रिक टन व ग्रामीण क्षेत्र के 772 श्रमिकों को 10.287 मीट्रिक टन खाद्यान्न वितरित किया गया है। इन श्रमिकों को चावल, चना के साथ गेहूं भी दिया गया है।


Also Read: निराश्रितों की मदद के लिए योगी ने खोला खजाना, राशन के साथ 1000 हजार रूपए भी देगी सरकार


बता दें कि लॉकडाउन के दौरान योगी सरकार अबतक 4 चरणों में मानक के अनुसार राशन वितरित कर चुकी है। जबकि, राशन वितरण का पांचवा चरण 1 जून से शुरू हो गया है और इस चरण के पहले दिन ही 31 लाख 12 हजार 258 राशन कार्ड पर 81,438.163 मीट्रिक टन अनाज बांटा जा चुका है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )