उत्तर प्रदेश को मिलें 4 रणजी टीमें और UPPL में हों 15 टीमें, मोहसिन रज़ा ने BCCI से की बड़ी मांग

‘सेव उत्तर प्रदेश क्रिकेट’ अभियान के तहत पूर्व मंत्री और पूर्व रणजी क्रिकेटर मोहसिन रज़ा (Mohsin Raza) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से बड़ी मांग की है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश की विशाल जनसंख्या और प्रतिभा को देखते हुए प्रदेश को राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में एक की जगह चार टीमों का प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। मोहसिन रजा ने इस मांग को प्रदेश के लाखों क्रिकेटरों के भविष्य के लिए ‘न्याय’ की मांग बताया है।

रज़ा ने बीसीसीआई से की ये मांग

मोहसिन रज़ा ने बीसीसीआई से मांग की है कि उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ की आबादी और 75 जिलों की विशाल प्रतिभा को अवसर देने के लिए, रणजी ट्रॉफी, अंडर-23, अंडर-19 और अंडर-17 जैसे सभी राष्ट्रीय फॉर्मेट में प्रदेश की 4-4 टीमें शामिल की जाएं।

Also Read: RCB खिलाड़ी यश दयाल के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज, युवती ने लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने यह भी मांग की है कि हाल ही में शुरू हुई यूपी प्रीमियर लीग (UPPL) में टीमों की संख्या 6 से बढ़ाकर कम से कम 15 की जाए। उन्होंने तर्क दिया कि जब पूरे देश के लिए IPL में 10 टीमें हैं, तो 75 जिलों वाले प्रदेश के लिए मात्र 6 टीमें अपर्याप्त हैं।

उन्होंने कहा कि यह मांग इसलिए जरूरी है क्योंकि उत्तर प्रदेश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन सीमित अवसरों के कारण हजारों प्रतिभाशाली खिलाड़ी हर साल अपना करियर शुरू होने से पहले ही समाप्त करने पर मजबूर हो जाते हैं। एक खिलाड़ी का करियर बहुत छोटा होता है और उसे सही समय पर अवसर मिलना ही न्याय है।

Also Read- क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की शादी तय, 8 जून को लखनऊ में सगाई, नवंबर में बजेगी शहनाई

सभी से एकजुट होने की अपील

मोहसिन रज़ा ने वर्तमान यूपीसीए प्रबंधन, सभी जिला संघों, खिलाड़ियों, अभिभावकों और क्रिकेट प्रेमियों से अपील की है कि वे राजनीति से ऊपर उठकर, प्रदेश हित और खेल हित में इन मांगों का समर्थन करें और अपनी आवाज बीसीसीआई तक पहुंचाएं। यह मांग ‘सेव उत्तर प्रदेश क्रिकेट’ अभियान के तहत भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के साथ-साथ, प्रदेश में क्रिकेट के भविष्य के लिए एक सकारात्मक और रचनात्मक रोडमैप प्रस्तुत करती है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)