क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की शादी तय, 8 जून को लखनऊ में सगाई, नवंबर में बजेगी शहनाई

समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज (Priya Saroj) और भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह (Rinku Singh) जल्द ही विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों की सगाई 8 जून 2025 को लखनऊ में सम्पन्न होगी, जबकि शादी 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के प्रतिष्ठित होटल ताज में होगी। इस हाई-प्रोफाइल शादी में देशभर के राजनीतिक, क्रिकेट और फिल्मी जगत की बड़ी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।

मछलीशहर लोकसभा सीट से सपा सांसद हैं प्रिया सरोज

रिंकू सिंह अलीगढ़ के निवासी हैं और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हैं। वहीं, प्रिया सरोज जौनपुर की मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद हैं और पेशे से अधिवक्ता हैं। यह रिश्ता पूरी तरह पारिवारिक सहमति और स्नेह से तय हुआ है। इसकी पुष्टि खुद प्रिया के पिता और केराकत से सपा विधायक तूफानी सरोज ने की है।

Also Read: ‘लखनऊ से बाहर भेजी जाएं IPS रवीना त्यागी…’, IRS योगेंद्र मिश्रा ने DGP और CM योगी से की मांग

अलीगढ़ में हुई मुलाकात, तय हुई शादी की तारीख

तूफानी सरोज ने बताया कि रिंकू सिंह के परिवार से अलीगढ़ में मुलाकात हुई थी। दोनों परिवारों के बीच सार्थक बातचीत के बाद शादी के लिए सहमति बनी। इसके बाद सगाई और शादी की तारीख भी तय कर दी गई। शादी पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार होगी।

कैसे हुई रिंकू-प्रिया की जान-पहचान?

विधायक तूफानी सरोज के अनुसार, प्रिया की सहेली के पिता पेशे से क्रिकेटर हैं, जिनके माध्यम से रिंकू और प्रिया की जान-पहचान हुई। दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते हैं और परिजनों की रजामंदी के बाद अब जीवन की नई शुरुआत के लिए तैयार हैं।

संघर्ष से स्टारडम तक: रिंकू सिंह की कहानी

रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्तूबर 1997 को अलीगढ़ के एक साधारण परिवार में हुआ था। उनके पिता खानचंद्र गैस एजेंसी में सिलिंडर वितरण का कार्य करते थे। रिंकू ने भी बचपन में परिवार के साथ सिलिंडर पहुंचाने में मदद की थी। गरीबी में पले-बढ़े रिंकू ने क्रिकेट में अपना करियर बनाकर एक मिसाल पेश की।

Also Read: लैंड फॉर जॉब घोटाला: लालू यादव को HC से बड़ा झटका, याचिका खारिज, जारी रहेगी ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही

रिंकू ने सबसे पहले डीपीएस में आयोजित इंटरनेशनल स्कूली विश्वकप में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का खिताब जीतकर सुर्खियां बटोरीं। इसके बाद उनका क्रिकेट सफर शुरू हुआ और 2017 में उन्हें पहली बार किंग्स इलेवन पंजाब ने 10 लाख रुपये में खरीदा। 2018 में केकेआर ने उन्हें 80 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया और 2023 में उनके धमाकेदार प्रदर्शन के बाद वे देशभर में चर्चित हो गए।

आईपीएल 2025 में केकेआर ने 13 करोड़ में किया रिटेन

रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। 2024 की शुरुआत में उनकी कुल संपत्ति का अनुमान लगभग 8 करोड़ रुपये था, जो अब कई गुना बढ़ चुकी है। मौजूदा समय में उनकी सालाना कमाई करीब 60 से 80 लाख रुपये मानी जा रही है।

Also Read- लैंड फॉर जॉब मामले में ED ने राबड़ी और तेज प्रताप से किए ये गंभीर सवाल

अब इस क्रिकेट स्टार और सांसद की जोड़ी नवंबर 2025 में विवाह बंधन में बंधने जा रही है, जिसकी चर्चा राजनीतिक और खेल जगत में जोरों पर है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )