मर्द हो तो लखनऊ जरूर घेरना’.. खांटी बनारसी की चुनौती पर भी UP आने को तैयार नहीं राकेश टिकैत, हुई महाबेइज्जती, Audio वायरल

आगामी यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने बीते सोमवार को दिल्ली की तर्ज पर लखनऊ (Lucknow) के चारों तरफ के रास्ते सील करने ऐलान किया है. लेकिन ये ऐलान टिकैत को तब भारी पड़ गया जब वाराणसी के एक युवक विष्णु अग्रवाल (Varanasi Vishnu Agrawal) ने उन्हें फोनकर लखनऊ का घेराव करने की चुनौती दे डाली. इस चुनौती को स्वीकारने के लिए टिकैत राजी नहीं हुए. शख्स लगातार लखनऊ घेरने के लिए कहता रहा वहीं टिकैत लगातार इंकार करते रहे. बातचीत के दौरान शख्स के सवालों पर किसान नेता की बोलती बंद हो गई, और अपनी बेइज्जती देख कई बार टिकैत अपना आपा खोते दिखे. इतना ही नहीं बौखलाहट में अमर्यादित टिप्पणी भी करते सुनाई दिए. इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी सुनिए क्या हुआ जब एक खांटी बनारसी ने राकेश टिकैत की कर दी बोलती बंद..



Also Read: याद रखियो, यहां केजरीवाल नहीं योगी हैं..’दिल्ली की तरह लखनऊ में चारों तरफ रास्‍ते होंगे सील’ ऐलान पर लोग ले रहे राकेश टिकैत के मजे


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )