प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को 2 दिवसीय दौरे पर अपने ससंदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) आए हैं। आज यानी शुक्रवार को उनके दौरे का दूसरा दिन है। पीएम मोदी ने आज बीएचयू के एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने संसद संस्कृत प्रतियोगिता विजेताओं को सर्टिफिकेट बांटे। इसके बाद वह सीर गोवर्धन गांव पहुंचे, जहां उन्होंने संत रविदास मंदिर में पूजा की और लंगर प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद पीएम मोदी ने मंदिर परिसर में संत रविदास की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया है।
यूपी का नौजवान तो विकसित यूपी बनाने में जुटा है
पीएम मोदी ने राहुल गांधी के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें कांग्रेस नेता ने कहा था कि मैं बनारस गया तो वहां देखा कि युवा शराब के नशे में सड़क पर पड़ा है, गाना बज रहा है और वो नाच रहा है। इस बयान पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये लोग अपनी फ्रस्टेशन निकाल रहे हैं, जिनके अपने होश ठिकाने पर नहीं हैं, वो यूपी के मेरे काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं।
#Watch: PM Modi criticized Congress Leader Rahul Gandhi during his rally in Varanasi for labeling the youth of Kashi as drug addicts. pic.twitter.com/o598yTjc4t
— IANS (@ians_india) February 23, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि काशी का यूपी का नौजवान तो विकसित यूपी बनाने में जुटा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘इंडी’ गठबंधन द्वारा यूपी के नौजवानों का अपमान कोई नहीं भूलेगा। उन्होंने कहा कि इनकी बौखलाहट की एक और वजह भी है। इन्हें वाराणसी और अयोध्या का नया स्वरूप कतई पसंद नहीं आ रहा है। इसीलिए तो हर चुनाव के दौरान साथ आते हैं और जब रिजल्ट जीरो आता है तो एक दूसरे को गाली देते हुए अलग हो जाते हैं।
बता दें कि इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी करखियावां पहुंचे। यहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संग खुली जीप में सवार होकर लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया। यही नहीं, पीएम मोदी ने बनास डेयरी प्लांट समेत 10 हजार 972 करोड़ की 22 परियोजनाओं का लोकार्पण व 3344 करोड़ की कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह पूर्वांचल के लिए बहुत बड़ी सौगात है, इससे हमारा किसा और मजबूत होगा। पूर्वांचल में कुछ होता है तो आनंद मिलता है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )