आज साल का आखिरी दिन है, तकरीबन सभी जगहों पर पार्टियों का दौर चल रहा है. इसी क्रम में वाराणसी कमिश्नरेट ने सख्ती बरतने के आदेश जारी कर दिये हैं. पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, थाना और पुलिस चौकी प्रभारियों को शाम छह बजे से सड़क पर चेकिंग करने के साथ हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. ताकि कहीं भी कीसि तरह की अभद्रता ना होने पाए. इतना ही नहीं देर रात तक कमिश्नरेट की पुलिस की फुट पेट्रोलिंग जारी रहेगी. रात में पुलिस ब्रेथ एनालाइजर से वाहन सवार लोगों की चेकिंग करेगी.
कराया जाए नाईट कर्फ्यू का पालन
जानकारी के मुताबिक, जैसा की हम सभी को पता ही है कि ओमिक्रॉन संक्रमण तेजी से बढऩे पर शासन ने रात 11 से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया है. जिसके चलते रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही आवासीय परिसरों और अपार्टमेंट में रात 11 बजे के बाद सभी तरह के आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे. रात 11 बजे के बाद पुलिस सख्ती के साथ नाईट कर्फ्यू का पालन कराएगी और आधी रात आतिशबाजी नहीं करने दी जाएगी.
किसी से ना की जाए अभद्रता
इसके साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में कार्रवाई की जाएगी. पुलिस को कहा गया है कि नाईट कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जाए. सीपी ने साफ शब्दों में कहा है कि डाफी-शिवपुर बाईपास और हाईवे के किनारे के ढाबों पर विशेष ध्यान दिया जाए लेकिन, चेकिंग और निगरानी के क्रम में किसी से भी दुर्व्यवहार की शिकायत नहीं आनी चाहिए. आमजन से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगें.