वाराणसी: अब बचकर नहीं निकल पाएगा कोई भी अपराधी, पुलिस कमिश्नर ने शुरू किया ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश लगातार अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए अभियान चला रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक ऐसा प्लान तैयार किया है, जिससे बचकर अपराधी शहर छोड़कर भाग नहीं पाएंगे। इस प्लान को पुलिस कमिश्नर ने ऑपरेशन चक्रव्यूह नाम दिया हैं। इसके लिए उन्होंने रविवार देर शाम पुलिसकर्मियों से रिहर्सल भी कराई। ताकि सभी को पता रहे कि इस प्लान में कैसे क्या करना है।


थाना प्रभारियों से मांगा गया फीडबैक

जानकारी के मुताबिक, कमिश्नरेट लागू होने के बाद से अपराधियों की कमर तोड़ने को लेकर पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने आपरेशन चक्रव्यूह के तहत शहर की सीमा सील करने का प्लान तैयार किया। पुलिस आयुक्त ने बार्डर सील का रिहर्सल भी किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों से भी ऑपरेशन चक्रव्यूह के बारे में फीडबैक मांगा गया। 


इस दौरान पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि प्लान तैयार कराने का उद्देश्य यह है कि जब कभी भी बड़ी वारदात हो और बदमाश शहर से होकर भागने की फिराक में हो तो तुरंत बार्डर सील प्लान लागू होगा। चेकिंग करते हुए पुलिसकर्मी अपनी पोजिशन ले लेंगे। इसके बारे में सभी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, कुछ उनसे भी प्लान की बेहतरी के लिए सुझाव मांगे गए हैं। इस अभेद चक्रव्यूह को तोड़ पाना बदमाशों के लिए आसान नहीं होगा।


अपराधी नहीं छोड़ पाएगा शहर


इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर के आदेश पर ही बॉर्डर सील के स्थान चिन्हित करते हुए संबंधित थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों सहित पीआरवी के नाम भी अंकित किए गए हैं। जिसके तहत थाना अंतर्गत एक-एक प्वाइंट पर इनकी मौजूदगी रहेगी। जब कभी भी वारदात होगी तो प्लान के तहत सभी को अलर्ट करते हुए पोजिशन लेने के लिए निर्देशित किया जाएगा। जिससे अपराधी के लिए शहर छोड़कर भागना बेहद मुश्किल हो जायेगा।


Also read: Video: यूपी पुलिस का ‘दिलेर’ दारोगा, नहर में डूब रहे शख्स ले लिए लगा दी अपनी जान की बाजी, अब SSP करेंगे सम्मानित


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )