वाराणसी (Varanasi) में आज कल पुलिस की टीमें एक तोते का पता लगाने में लगीं हैं. दरअसल, वाराणसी में एक तोता गायब हो जाने से एक परिवार इतना परेशान है कि उसने एफआईआर दर्ज करा दी है. जिसके बाद से पुलिस की टीम और परिवार के लोग मिलकर जगह-जगह पोस्टर लगा रहे हैं. इसी के साथ तोता लाने वाले को 5100 का इनाम देने की घोषणा भी की गयी है.
पुलिस भी कोशिश में लगी
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार के दिन वाराणसी (Varanasi) निवासी अरविंद कुमार का लगभग डेढ़ साल का तोता मिठ्ठू घर से कहीं उड़कर चला गया. तभी से वो और परिवार के पांच सदस्य तोते के गम में परेशान है. परिवार में कई दिन से किसी ने ठीक से खाना भी नहीं खाया है. तोते को खोजने के लिए पुलिस से भी मदद मांगी है.

Also Read : आगरा के बाद अब कासगंज में हुई होमगार्डों की छंटनी, 300 को किया गया ड्यूटी से मुक्त
बता दें कि वाराणसी (Varanasi) पुलिस और इश्तिहार के साथ-साथ परिवार ने तोता ढूंढने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया हुआ है. सोशल मीडिया पर तोते की कई तस्वीरें डालकर उसे खोजने की गुजारिश करते हुए इनाम देने की भी बात कही है.
ढूढ़ने वाले को मिलेगा इनाम
परिवार ने तोते को ढूंढ कर लाने वाले को 5100 का इनाम देने की भी घोषणा की है. पेशे से शिक्षक अरविंद कुमार का परिवार वैसे तो खुद भी काशी की गलियों में घूमकर लोगों से अपने तोते मिठ्ठू के बारे में पता लगा रहा है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )