मेडिकोलीगल के नाम पर 570 रुपये मांगने का वीडियो वायरल, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

मुकेश कुमार, संवाददाता कुशीनगर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुबेरनाथ में रिश्वतखोरी का मामला उजागर हुआ है। मेडिकोलीगल रिपोर्ट बनवाने गई एक महिला से अस्पताल के पर्ची काउंटर पर बैठे कर्मचारी ने 570 रुपये प्रति व्यक्ति की मांग की। महिला ने पहले पैसे दे दिए, लेकिन बाद में उसने संदेह होने पर वीडियो बनाकर इसे वायरल कर दिया।

वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में स्वास्थ्य कर्मचारी महिला से खुलेआम पैसे मांगते हुए नजर आ रहा है। जब महिला दोबारा पैसे वापस मांगने के लिए काउंटर पर गई, तो कर्मचारी असहज हो गया। इस वीडियो के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

Also Read गोरखपुर में 200 साल पुराने डीहबाबा मंदिर को शिफ्ट करने की तैयारी, श्रद्धालुओं में मिश्रित प्रतिक्रिया

स्वास्थ्य विभाग की प्रतिक्रिया
मामले को संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं।
सीएमओ कुशीनगर ने कहा कि वीडियो की सत्यता की जांच कराई जा रही है।
अस्पताल प्रशासन ने संबंधित कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा है।
दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश
सरकारी अस्पतालों में इलाज के नाम पर की जा रही अवैध वसूली को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। मरीजों के परिजनों का कहना है कि मुफ्त सेवाओं के नाम पर जबरन पैसे वसूले जाते हैं।

Also Read गोरखपुर में पीएचडी छात्रा का खोया लैपटॉप यातायात पुलिस ने किया बरामद

क्या होगी आगे की कार्रवाई?
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी कर्मचारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है।
यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है।
सरकारी अस्पतालों में हो रही इस मनमानी पर प्रशासन की सख्ती कब दिखेगी, यह देखने वाली बात होगी।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं