वीडियोकॉन घोटाला: चंदा कोचर पर CBI ने दर्ज की FIR, जांच में कई बड़े बैंकर्स के सामने आ सकते है नाम

ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन ग्रुप के एमडी वेणुगोपाल धूत पर सीबीआई ने गुरुवार को केस के बाद. CBI ने 3,250 करोड़ रुपए के ICICI बैंक- वीडियोकॉन (ICICI Bank-Videocon) लोन मामले में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक FIR दर्ज करने के साथ ही मुंबई में समूह के मुख्यालय और औरंगाबाद में कार्यालयों में गुरुवार को छापे भी मारे. ख़बरों के अनुसार, इस मामले में कई बैंकर्स अब सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) के निशाने पर हैं. गौरतलब है कि, सीबीआई ने हाई-प्रोफाइल बैंकर रहीं चंदा के साथ ही उनके पति दीपक कोचर और कारोबारी वेणुगोपाल धूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इन पर धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार और आपराधिक षड्यंत्र रचने के आरोप हैं.


Also Read: TRADE WAR: अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध से भारत को मिल रहा फायदा


बैंक कम्युनिटी इस बात से परेशान की आर्थिक मामलों से जुड़े मंत्रालयों के अधिकारियों, बल्कि एजेंसी ने आईसीआईसीआई बैंक की कमिटी के 8 सदस्यों को भी जांच के घेरे में लिया है. इन्होंने विडियोकॉन और इससे जुड़ी गग्रुप कंपनियों के लोन पास किए, जो अब नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) में बदल चुके हैं. सीबीआई ने इन लोगों के नाम जांच के लिए ही एफआईआर में डाले हैं, हालांकि बैंकर्स ने सवाल उठाए हैं कि इन लगों के द्वारा किसी तरह की अनियमितता से जुड़े दस्तावेजों नहीं हैं. ख़बरों के अनुसार, लिस्ट में कई ऐसे नाम है जो भारतीय बैंकिंग में ऊंचा मुकाम रखते हैं. इनमें के वी कामत भी शामिल हैं, जिन्हें सरकार ने ब्रिक्स देशों द्वारा बनाए गए न्यू डिवेलपमेंट बैंक का मुखिया नियुक्त किया.


Also Read: पूरे विश्व के विश्वसनीय देशों में शामिल है भारत, लेकिन कारोबारी ब्रांडों की विश्वसनीयता सबसे कम


लिस्ट में कई बड़े नाम है शामिल


इस लिस्ट में आईसीआईसीआई बैंक के मौजूदा एमडी और सीईओ संदीप बख्शी, स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक के भारत में सीईओ ज़रीन दारूवाला और गोल्डमैन सैच के भारत प्रमुख संजॉय चटर्जी भी हैं. सीबीआई द्वारा घेरे में लिए गए इनमें से कुछ ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ काम किया है. चटर्जी और बख्शी ने क्रमशः 2010 अप्रैल और जुलाई में ICICI बैंक छोड़ दिया था. होमी खुसरोखान, जो टाटा ग्रुप में शीर्ष पद पर चुके हैं, वह भी लिस्ट में थे. वह आईसीआईसीआई बैंक के स्वतंत्र निदेशक थे.


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )