वैसे तो बिग बॉस का ये सीजन टीआरपी के मामले में काफी ज्यादा ही पीछे रहा है। पर, हर वीकेंड के वार पर कुछ न कुछ ऐसा होता है, जिस वजह से टीआरपी में थोड़ा सुधार आ जाता है। पर, वीकेंड के वार पर सलमान खान द्वारा किया गया व्यवहार अब फैंस को पसंद नहीं आ रहा है। दरअसल, हाल ही में प्रसारित हुए वीकेंड के वार में सलमान खान घर के सदस्य अभिजीत बिचकुले को गाली देते और धमकाते नजर आए थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका काफी विरोध हो रहा है। लोगों का कहना है कि एक होस्ट का इस तरह से व्यवहार करना कतई अच्छा नहीं है।
दर्शकों को नहीं आ रहा पसंद
जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस की ऑडियंस देश-विदेश में है. सलमान खान बिग बॉस का 12वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। बेशक सलमान खान बिग बॉस के कर्ता धर्ता हैं, पर उनका व्यवहार अब दर्शकों के गले से नीचे नहीं उतर रहा। हाल ही में अभिजीत बिचकुले को वीकेंड के वार में सलमान खान का सामना करना पड़ा था। इस दौरान सलमान खान ने कुछ ऐसा कह दिया जो जायज नहीं था।
दरअसल, लोगों का कहना है कि उनके द्वारा कंटेस्टेंट्स को बोलना- बाल पकड़कर मिड वीक में निकाल के जाऊंगा…. घर में आकर तेरे को मारके जाऊंगा… मां-बहन की गाली देना.. प्रोफेशन पर सवाल उठाना, कंटेस्टेंट्स को बार-बार नीचा दिखाना कितना जायज है? ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई मौकों पर सलमान खान को वीकेंड का वार में आपा खोते, होस्टिंग की मर्यादा लांघते देखा गया है।
कई सदस्यों से की बदसलूकी
हाल ही के शो में सलमान ने कई बार उमर रियाज के एग्रेशन को उनके प्रोफेशन से जोड़कर उन्हें लताड़ा है। सलमान ने उमर से यह तक कह दिया था कि टीवी पर उनका एग्रेसिव बिहेवियर देखकर कोई उनसे इलाज कराने नहीं आएगा। ये बात भी दर्शकों को पसंद नहीं आई थी। क्योंकि शो महज कुछ महीनों के लिए है, जबकि सदस्यों का प्रोफेशन जिंदगी भर उनके साथ रहेगा। सलमान वीकेंड का वार में जो बोलते हैं, वो पूरा देश सुनता है, उसी हिसाब से कई लोग अपनी जजमेंट रखते हैं। ये जानने के बाद जब सलमान कंटेस्टेंट को नीचा दिखाते हैं, तो बुरा लगना लाजमी है। दबी जुबान में सलमान के इस रवैये की लोग आलोचना भी करते हैं। बदतमीज कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए सलमान को होस्टिंग की सीमा लांघते देखा गया है।
Also read: साइना पर एक्टर सिद्धार्थ ने किया अश्लील कमेंट, बड़े सितारों ने लगाई फटकार
(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )