PM मोदी की सुरक्षा में चूक: सुप्रीम कोर्ट ने बनाई 4 सदस्यीय कमेटी, रिटायर्ड जज इंदु मल्होत्रा करेंगी अगुवाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा की में चूक (Security Breach) मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक कमेटी के गठन कर दिया है। इस मामले की जांच अब चार सदस्यीय कमेटी करेगी, जिसकी अगुवाई जस्टिस इंदु मल्होत्रा करेंगी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सभी मौजूदा जांच कमेटियों पर रोक लगा दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा, डीजी एनआईए, पंजाब के डीजी सुरक्षा और पंजाब और हरियाणा एचसी के रजिस्ट्रार जनरल की अध्यक्षता में एक समिति नियुक्त करते हैं। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने अभी अपने आदेश में समय सीमा तय नहीं की है। कोर्ट ने कहा कि कमेटी जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देगी। यह कमेटी इस बात का अध्ययन करेगी कि आखिर पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक की असल वजह क्या रही? साथ ही पीएम मोदी की सुरक्षा को और अभेद्य बनाने के लिए और कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 10 जनवरी को मामले में फैसला सुरक्षित रखा था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि पीएम की सुरक्षा में चूक की हाई लेवल जांच होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि पीएम की सुरक्षा खामियों की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज द्वारा कराई जाएगी। इससे पहले पंजाब सरकार और गृह मंत्रालय दोनों ने मामले की जांच के लिए अपनी-अपनी कमेटी बनाई थी। दोनों ने ही एक दूसरे की जांच पर भरोसा नहीं होने की बात कही थी।

Also Read: UP में BJP को लगा बड़ा झटका, स्वामी प्रसाद मौर्य का योगी कैबिनेट से इस्तीफा, अखिलेश से मुलाकात कर ज्वाइन की समाजवादी पार्टी

बता दें कि पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी एक रैली को संबोधित करने वाले थे। भारी बारिश के कारण पीएम को सड़क मार्ग से जाना पड़ा लेकिन इस दौरान हुसैनीवाला से 30 किलोमीटर दूर रास्ते में प्रदर्शनकारी मिल गए जिस कारण उनका काफिला तकरीबन 20 मिनट बेहद असुरक्षित क्षेत्र में रुका रहा। इस दौरान जब हालात पर काबू नहीं पाया गया तो पीएम मोदी को अपने काफिले के साथ वापस लौटना पड़ा था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )