समाजवादी पार्टी के सुल्तानपुर के सांसद को ग्रामीणों ने मुर्दाबाद नारा लगाकर वापस भेजा

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। चौरी चौरा थाना क्षेत्र के शिवपुर चकदहा में हुए दोहरा हत्याकांड में रविवार को चार बजे समाजवादी पार्टी के सुल्तानपुर के सांसद राम भुआल निषाद अपने सहयोगियों के साथ परिजनों से मुलाकात करने और परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे जहां पर नाराज ग्रामीणों ने राम भुआल निषाद मुर्दाबाद लगाते हुए उनको वापस भेज दिया और कहा कि यहां पहले कभी नहीं आते हैं हत्या हुई है तो राजनीतिक रोटी सेकने आए हैं।

Also Read : समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के समर्थन में सड़क पर विरोध प्रदर्शन, पुलिस से भी नोकझोंक

विधायक का आरोप है कि हत्यारोपी समाजवादी पार्टी का बूथ एजेंट है और वह लोकसभा विधानसभा चुनाव में एजेंट बनकर समाजवादी पार्टी को मतदान करवा रहा था उन्होंने कहा कि सपा का चाल चरित्र चेहरा यही होता है। अपराधियों की पार्टी ही समाजवादी पार्टी है ।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं