विराट की सचिन से तुलना पर बोले शेन वॉर्न, ‘दो युगों की तुलना बेहद मुश्किल’

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहा जा रहा है। कोहली अभी तक अपने नाम कई रेकॉर्ड्स कर चुके हैं। वह खेल के सभी प्रारूपों में शानदार खेल दिखा रहे हैं। उनकी तुलना दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से की जा रही है। कोहली मौजूदा दौर के इकलौते क्रिकेटर नजर आ रहे हैं जो सचिन के 100 अंतरराष्ट्रीय शतक के रेकॉर्ड के करीब पहुंचतने नजर आ रहे हैं। विराट कोहली की कप्तानी और उनके खेल को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न ने अपनी राय रखी है। अब ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा है कि दोनों के बीच किसी तरह की तुलना अभी बेमानी है, क्योंकि क्रिकेट की स्थितियों में बड़ा बदलाव आया है।


Also Read: ICC WC 2019: मुख्य चयनकर्ता ने किया खुलासा, पंत के साथ इन दो खिलाड़ियों के नाम पर लग सकती है मुहर


शेन वॉर्न ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘जब कोई क्रिकेटर खेल रहा हो तो उसे जज करना कठिन होता, दो युगों की तुलना हमेशा मुश्किल है। आप 90 के युग के गेंदबाजों, पिचों और सीमर्स पर नजर डालिए। उस समय गेंद अधिक स्विंग हुआ करती थी। क्या उस समय सचिन और ब्रायन लारा से बेहतर कोई था। खासकर तब जब वसीम अकरम, वकार यूनुस, कोर्टली, मैकग्रा, डोनाल्ड, सकलेन, विटोरी, मुरलीधरण और मैं खुद गेंदबाजी कर रहे थे।’


शेन वॉर्न ने कहा इस तरह की तुलना का कोई अर्थ नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा कि क्रिकेट के प्रति विराट को एटिट्यूट शानदार है। वह एक जीनियस खिलाड़ी हैं। वॉर्न ने कहा, ‘विराट सभी रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं, यह बहुत अच्छा है, लेकिन किसी भी तरह की तुलना के लिए मुझे इंतजार करना होगा। देखिए लोग जो बेंचमार्क तय करते हैं, वे हैं अधिक रन बनाना, अधिक शतक बनाना, औसत देखना और सबसे अधिक रन बनाना।


Also Read: महिला फैन ने हार्दिक को पोस्टर दिखाकर पूछा, ‘पंड्या आज करके आया क्या’


हर दौर में बेस्ट है कोहली

यानी लोग आंकड़ों पर जाते हैं। आप गली के क्रिकेट फैन्स के पास जाइए और उनसे पूछिए मार्क वॉ ने कितने रन बनाए हैं और उनका औसत क्या रहा है। उनके पास इसकी की जानकारी नहीं होगी। लेकिन लोग कहेंगे उन्हें खेलते देखना सुखद अहसास है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि विराट हर दौर के खिलाड़ियों में आज बेस्ट दिखाई पड़ रहे हैं। लेकिन यदि वनडे की बात करें तो वह विवियन रिचर्ड्स के बाद आते हैं। मैं सिर्फ रिकॉर्ड की बात नहीं कर रहा, जिस तरह वह खेलते थे उसकी बात कर रहा हूं। मैं विराट को तब जज करूंगा जब खेलना छोड़ चुके होंगे।’


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )