सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मकान पर बुलडोजर चलेगा या नहीं? आज प्रशासन करेगा अहम फैसला, UPPCL को भी जवाब का इंतजार

उत्तर प्रदेश : सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को प्रशासन ने नोटिस जारी किया था। उन्हें 30 जनवरी तक जवाब देने का समय दिया गया था।अगर संतोषजनक जवाब नहीं आता है, तो प्रशासन अगली कार्रवाई करेगा। बता दें कि पहले हिंसा भड़काने को लेकर सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। फिर छह महीने पहले गाड़ी से हुए हादसे की दोबारा जांच शुरू कराई गई।

क्या है मुकदमा और जुर्माना?

सपा सांसद के खिलाफ पहले हिंसा भड़काने और बिजली चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना भी तय किया गया था।
सांसद का मकान बिना नक्शा पास किए बनाया जा रहा था, जिसके चलते 5 दिसंबर को पहला नोटिस जारी हुआ था। इसके बाद 30 जनवरी तक का समय सांसद को दिया गया था, लेकिन अब तक जवाब नहीं आया है।

Also Read: Mahakumbh 2025: CM योगी का ने कहा- एक-एक श्रद्धालु को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी

एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि अब 30 जनवरी तक का समय दिया गया है, जबकि 29 जनवरी तक कोई जवाब नहीं आया था। सांसद के अधिवक्ता ने इस मामले में आपत्ति जताई थी कि जिस मकान की चर्चा हो रही है, वह सांसद का नहीं बल्कि उनके दादा के नाम पर है।

बिजली चोरी मामले में विभाग को भी है इंतजार:
सांसद के घर पर 19 दिसंबर को बिजली चोरी का मामला सामने आया था। मीटर की जांच में टेपिंग की पुष्टि हुई थी। बिजली विभाग ने 31 जनवरी तक जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला।
आज 30 जनवरी है, और अब प्रशासन और बिजली विभाग दोनों ही अंतिम जवाब का इंतजार कर रहे हैं। जवाब आने पर उचित कार्यवाही की जाएगी न्यूज़ डेस्क ब्रेकिंग टीयूब

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)