सोशल मीडिया का खुमार आज कल सभी के सिर चढ़ कर बोल रहा है. जिसके चलते कई जिलों में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी हुई है. हाल ही में मुरादाबाद जिले में तैनात कई पुलिसकर्मियों के भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है. जिसके बाद लोगों ने इनके खिलाफ भी कार्रवाई की मांग उठाई थी. कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी हो चुकी है. लेकिन फिर भी ये मामले थम नहीं रहे. अब एक महिला सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसमें वो एक गाने पर एक्ट करके दिखा रहीं हैं. जिसके बाद एसएसपी ने महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया है.
वीडियो हुआ वायरल
जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद जिले की महिला थाने में तैनात सिपाही की सोमवार को रील वायरल हुई है. पुलिस की वर्दी में बनाई गई इस वीडियो में सिपाही गाना गाने के साथ एक्टिंग भी करती दिखाई दे रही थीं. महिला थाने में सिपाही सलोनी मलिक तैनात हैं. सिपाही की इंस्टग्राम पर एक पुरानी रील पड़ी थी. इस रील में सिपाही एक गाने के बोल माथा गरम है, सुबह से मेरा, रख दे हथेली न मां, तूने कुछ खाया, देर से क्यों आई..वर्दी पर पहनकर रील बनाई थी.
मुरादाबाद में महिला सिपाही की फिर रील वायरल। pic.twitter.com/K8M6QOYC8E
— Ritesh Dwivedi (@RiteshDwivedi2) September 19, 2022
यह लगभग 15 सेकेंड का वीडियो है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने ट्वीट करके शिकायत की. जिसके बाद एसएसपी हेमंत कुटियाल ने मामले का संज्ञान लिया. एसएसपी ने महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया.