मुरादाबाद : महिला सिपाही को वर्दी में Reel बनाना पड़ा भारी, वायरल होने पर SSP ने की बड़ी कार्रवाई

सोशल मीडिया का खुमार आज कल सभी के सिर चढ़ कर बोल रहा है. जिसके चलते कई जिलों में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी हुई है. हाल ही में मुरादाबाद जिले में तैनात कई पुलिसकर्मियों के भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है. जिसके बाद लोगों ने इनके खिलाफ भी कार्रवाई की मांग उठाई थी. कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी हो चुकी है. लेकिन फिर भी ये मामले थम नहीं रहे. अब एक महिला सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसमें वो एक गाने पर एक्ट करके दिखा रहीं हैं. जिसके बाद एसएसपी ने महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया है.

वीडियो हुआ वायरल

जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद जिले की महिला थाने में तैनात सिपाही की सोमवार को रील वायरल हुई है. पुलिस की वर्दी में बनाई गई इस वीडियो में सिपाही गाना गाने के साथ एक्टिंग भी करती दिखाई दे रही थीं. महिला थाने में सिपाही सलोनी मलिक तैनात हैं. सिपाही की इंस्टग्राम पर एक पुरानी रील पड़ी थी. इस रील में सिपाही एक गाने के बोल माथा गरम है, सुबह से मेरा, रख दे हथेली न मां, तूने कुछ खाया, देर से क्यों आई..वर्दी पर पहनकर रील बनाई थी.

यह लगभग 15 सेकेंड का वीडियो है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने ट्वीट करके शिकायत की. जिसके बाद एसएसपी हेमंत कुटियाल ने मामले का संज्ञान लिया. एसएसपी ने महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया.

पहले भी हुई कार्रवाई

बीते एक सप्ताह में यह दूसरी निलंबन की कार्रवाई की है. इसके पहले भी एक वीडियो वायरल होने पर मुरादाबाद के एसएसपी ने पिछले सप्ताह महिला सिपाही मोहिनी को निलंबित कर दिया था. लगातार हो रही कार्रवाईयों के बावजूद इस तरह के वीडियो सामने आ रहे है.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )