रामपुर: सपा नेता आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से बरामद हुईं मदरसा आलिया से चोरी हुई किताबें व नगर पालिका की सफाई मशीन

उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) जनपद में सफाई के लिए मंगाई गई नगर पालिका की मशीन सोमवार को समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) की जौहर यूनिवर्सिटी (Jauhar University) में गड्ढे में दबी मिली थी। इसके बाद से ही यूनिवर्सिटी में पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं, जौहर यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी से पुलिस ने चोरी की किताबें भी बरामद की हैं।

मदरसा आलिया से चोरी हुई थी किताबें

बरामद की गई किताबें मदरसा आलिया से चोरी की गई हैं। चोरी की एफआईआर 2019 में दर्ज कराई गई थी। उस समय भी कुछ किताबें आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से मिली थीं। आजम खान इस चोरी की घटना में आरोपी हैं। वहीं, पुलिस ने सपा विधायक अब्दुल्ला आजम के दोस्त सालिम और अनवार को जुआ खेलने के आरोप में एक वायरल वीडियो के आधार पर तीन दिन पहले गिरफ्तार किया था। बीती रात कोर्ट से उनकी 15 घंटे की पुलिस रिमांड मिली है।

Also Read: औरैया पुलिस ने सपा नेता धर्मेद्र यादव को साथी संग किया गिरफ्तार, दलित महिला व परिवार को पीट-पीटकर किया था घायल

इन्हीं की निशानदेही पर पुलिस ने सोमवार को नगर पालिका की सफाई मशीन के टुकड़े बरामद किए थे। इन्हीं से किताबों की जानकारी मिली है। मंगलवार को पुलिस उन्हें लेकर यूनिवर्सिटी गई। मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की कई इमारतों में तलाशी अभियान के तहत कई जगह खुदाई भी की गई।

रामपुर की सफाई के लिए मंगाई गई नगर पालिका मशीन जौहर यूनिवर्सिटी में मिली थी। इस मामले में पुलिस ने बाकर अली खां की तहरीर पर सपा नेता आजम खां, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम, पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर खां, सुल्तान मोहम्मद खान, अनवार हुसैन, सालिम और तालिब के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Also Read: UP: सपा के पैदल मार्च को ओम प्रकाश राजभर ने बताया नौटंकी, बोले- मर्यादा सीखें अखिलेश यादव

तहरीर में बताया गया था कि सपा शासनकाल में रामपुर की सफाई व्यवस्था के लिए नगर पालिका ने मशीनें खरीदीं थीं। उन मशीनों को आजम खां, अब्दुल्ला आजम और उप कुलपति सुल्तान मोहम्मद खां के इशारे पर जौहर विवि में ले जाया गया। प्रदेश में सरकार बदलने पर जब मशीनों की खोज शुरू हुई तो आजम खां, सुल्तान मोहम्मद खां के इशारे पर अब्दुल्ला आजम ने अपने मित्रों अनवार, सालिम और विवि के कैंटीन संचालक तालिब के माध्यम से मशीनें गायब करवा दीं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )