UP में रंग ला रहे योगी सरकार से प्रयास, गोरखपुर में 1071 करोड़ का निवेश करेगी पेप्सिको, 1500 से अधिक को मिलेगा रोजगार

उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर योगी सरकार (Yogi Government) द्वारा किए जा रहे प्रयासों का परिणाम सामने आने लगा है। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में एक साथ अबतक का सबसे बड़ा निवेश होने जा रहा है। पेप्सिको (PepsiCo) की बाटलिंग कंपनी वरुण बेवरेजेस लिमिटेड की ओर से गोरखपुर (Gorakhpur) में 1071 करोड़ 28 लाख रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया गया है। कंपनी ने 60 एकड़ जमीन की मांग की थी लेकिन अभी 45 एकड़ जमीन उपलब्ध है। कहा जा रहा है कि इस बाटलिंग प्लांट के लगने से पूर्वांचल के औद्योगिक विकास की सूरत बदल जाएगी।

जानकारी के अनुसार, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के किनारे औद्योगिक गलियारे में (नरकटहा गांव) में यह जमीन दी जा रही है और गीडा ने जमीन का पैसा जमा करने के लिए कंपनी को पत्र भी लिख दिया है। एक सप्ताह के भीतर जमीन आवंटित कर दी जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि एक महीने के भीतर ही कंपनी बाटलिंग प्लांट स्थापित कराने के लिए भूमि पूजन भी करेगी।

Also Read: CM योगी ने किया स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ, 18 मंडलों के विधायकों की कराई जाएगी जांच

1500 से अधिक को मिलेगा रोजगार

तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में वरुण बेवरेज की ओर से उत्तर प्रदेश में दो हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की गई थी। इसमें से 1071.28 करोड़ रुपये गीडा में ही निवेश किए जा रहे हैं। इस निवेश से 1500 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। वरुण बेवरेजेस लिमिटेड संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) के बाहर पेप्सिको की दूसरी सबसे बड़ी बाटलिंग कंपनी है।

बताया जा रहा है कि कंपनी की ओर से गीडा के साथ ही कंपनी को 15 एकड़ जमीन और दी जाएगी। जमीन मिलने के साथ ही निवेश और बढ़ सकता है। कुल निवेश करीब 1500 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। कंपनी ने गीडा के साथ ही इंवेस्ट यूपी में भी आवेदन किया था।

Also Read: जन्मदिन पर पीएम को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 1.21 लाख ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन देकर रचा कीर्तिमान

इंवेस्ट यूपी की ओर से फास्ट ट्रैक माध्यम से जमीन आवंटित करने को कहा गया। इस माध्यम से जमीन देते समय विज्ञापन निकालकर आवेदन लेने की जरूरत नहीं होती। जमीन सीधे कंपनी को आवंटित कर दी जाती है। ‘सुपर मेगा इंवेस्टमेंट’ श्रेणी में होने के कारण इस निवेश के लिए फास्ट ट्रैक माध्यम से जमीन दी जा रही है।

सीईओ गीडा पवन अग्रवाल ने बताया कि पेप्सिको की बाटलिंग कंपनी वरुण बेवरेज की ओर से 1071.28 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। इससे 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा। कंपनी को एक सप्ताह में 45 एकड़ जमीन आवंटित कर दी जाएगी। जल्द ही भूमिपूजन होने की भी उम्मीद है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )