क्रिस गेल लेंगे वर्ल्ड कप के बाद वनडे से संन्यास, जानिए अबतक का सफर

क्रिकेट जगत में यूनिवर्स बॉस के नाम से महशूर धाकड़ वेस्‍टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle)ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा कर दी है. गेल ने संन्‍यास की घोषणा करते हुए कहा कि इस साल इंग्‍लैंड और वेल्‍स में होने वाले विश्‍व कप (ICC World Cup 2019) के बाद वह वनडे क्रिकेट से संन्‍यास ले लेंगे. इस कैरेबियाई बल्‍लेबाज ने रविवार देर रात इसकी घोषणा की.



वेस्टइंडीज की ओर से लगाए है सबसे ज्यादा शतक

1999 में डेब्यू करने वाले गेल वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। वे वेस्टइंडीज के लिए ब्रायन लारा के बाद वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. साथ ही गेल 10 हजार के आंकड़े को छूने से महज से 273 रन दूर है. गेल ने अब तक 284 वनडे मैचों में 9727 रन बनाए हैं, जिसमें 23 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं. 39 साल के गेल ने 2015 के वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रनों की पारी खेली थी. यह वनडे में वेस्टइंडीज के किसी भी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है.


Also Read: पुलवामा अटैक: सीके खन्ना ने की BCCI के प्रमुख से अपील, कहा- शहीदों के परिवारों को कम से कम 5 करोड़ दे


गेल के नाम वनडे में 165 विकेट

गेल गेंदबाजी और फील्डिंग में टीम के लिए अहम योगदान देते रहे हैं. गेल ने अब तक 165 विकेट लिए। वे तीन बार मैच में 4 और एक बार 5 विकेट ले चुके हैं. 46 रन पर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वहीं, ज्यादातर स्लिप में फील्डिंग करने वाले गेल के नाम 120 कैच भी हैं. वे देश के लिए सर्वाधिक कैच लेने वाले कार्ल हूपर और ब्रायन लारा के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं.


Also Read: Pulwama Terror Attack: शिखर धवन ने इमोशनल VIDEO शेयर करके लिखा जवानों के लिए ये भावुक संदेश


आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे विदेशी

गेल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हैं। गेल ने इस टूर्नामेंट के 11 सीजन में से 10 खेले हैं. पहले सीजन (2008) में वे किसी टीम का हिस्सा नहीं थे. 10 सीजन में उन्होंने 112 मैच खेले और 3994 रन बनाए। गेल आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे विदेशी हैं. उनसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने (4014 रन) बनाए.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )