WTC में भारत की जीत पर Poonam Pandey ने फिर दिया बयान, बोलीं- ‘मैं फिर स्ट्रिप होने…’

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की मशहूर मॉडल, एक्ट्रेस पूनम पांडे अकसर अपनी किसी न किसी पोस्ट की वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. पूनम पांडे अक्सर ऐसा बयान देती आईं वजह से वो चर्चा का विषय बनी रहती हैं. आपको याद होगा साल 2011 में उन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर अपने कपड़े उतारने की बात कही थी. हालांकि जीत के बाद उन्होंने ऐसा नहीं किया था.


वहीँ उन दिनों पूनम पांडे ने खेल जगत को लेकर कपड़े उताने वाली बात कही है. बात दरअसल यह है कि ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जारी है. भारत और न्यूजीलैंड का फाइनल मुकाबला चल रह है. इस चैंपियनशिप को लेकर खेल प्रेमी काफी उत्साहित भी है. वहीं हाल ही में पूनम पांडे मुंबई में आयोजित अपने इवेंट में पहुंची. इस दौरान उनके पति सैम बॉम्बे भी मौजूद थे.


https://www.instagram.com/p/CP2qTpJgCh6/?utm_source=ig_embed&ig_rid=faa625d3-4ad8-4096-ae6a-d1ae9cdccee0

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूनम पांडे ने आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में चल रहे भारत और न्यूजीलैंड के मैच को लेकर सवाल किया. वहीँ एक रिपोर्टर ने पूनम से पूछा भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच चल रहा है तो आप कुछ कहना चाहेंगी ? इस सवाल पर पूनम पांडे ने हैरान होते हुए कहा, ‘क्रिकेट चालू है? लोग क्रिकेट खेल रहे है? तो आप क्या चाहते हैं कि मैं फिर स्ट्रिप (कपड़े उतारना) होने की बात कहूं?’


पूनम पांडे ने इस बात पर कहा, क्या मैं स्ट्रिप कर सकता हूं.’ इस पर पूनम पांडे ने हंसते हुए कहा, ‘तुम स्ट्रिप करना चाहते हो? इंडिया हार जाएगी मत करना.’ सोशल मीडिया पर एक बार फिर से पूनम पांडे के इस बयान की काफी चर्चा हो रही है. इससे पहले पूनम पांडे अपने एक डांस वीडियो की वजह से चर्चा में थीं, जोकि उनके पति सैम बॉम्बे ने सोशल मीडिया पर साझा की थी.


पूनम पांडे के बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे ने दो वीडियो शेयर किए थे, जो इन दिनों सोशल पर धमाल मचाती हुई नजर आ रही है. इन दोनों वीडियो में पूनम पांडे का अलग अंदाज देखते ही बन रहा था. सैम बॉम्बे ने पत्नी के डांस का वीडियो साझा करते हुए उन्हें यूनिवर्स की सबसे प्यारी लड़की बताया है. पूनम पांडे के डांस वीडियो को सैम बॉम्बे ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा किया था.


Also Read: कंगना रनौत को सता रही ‘एंटी-नेशनल लिब्रस’ की याद, लिखा – Koo पर आ जाओ मेरे प्यारो


Also Read: Broken But Beautiful: फ्री में देखें Siddharth Shukla और Sonia Rathi की बेपनाह Love Story, ये है तरीका


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )