UP: कांग्रेस पर बरसे डिप्टी CM केशव मौर्य, बोले- कश्मीर में धारा 370 दोबारा लागू करने का सपना धरा का धरा रह जाएगा

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचकर गंगा दशहरा पर मां गंगा की पूरे विधि विधान से पूजा की। उन्होंने दुग्धाभिषेक कर मां गंगा की अविरलता-निर्मलता का संकल्प दोहराया। रामघाट पर गंगा दशहरा के अवसर पर 10 दिवसीय गंगा महोत्सव के समापन समारोह में डिप्टी सीएम बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे।


इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में सारे राम विरोधी बेचैन हैं। जो लोग न्यायालय में राम मंदिर निर्माण में अड़चन डाल रहे थे और जब केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार होने के कारण कामयाब नहीं हो पाए तो अब वह फिर से कुचक्र रच रहे हैं। डिप्टी सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि ऐसे लोगों का बस चले तो वो कुंभ मेला भी रोक दें। मां गंगा की धारा भी रोक दें।


उन्होंने कहा कि धारा 370 को पुन: लागू करने का जो सपना कांग्रेस देख रही है, वह अब कभी पूरा होने वाला नहीं है। कांग्रेस का यह सपना धरा का धरा रह जाएगा। इसलिए कि देश की जनता कांग्रेस के चाल, चेहरा और चरित्र से वाकिफ हो चुकी है। इससे पहले डिप्टी सीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने मां गंगा की महा आरती की। इस दौरान जयकारे गूंजते रहे।


Also Read: योगी राज में औषधीय खेती में बुलंदियां छूने को तेजी से आगे बढ़ रहा ‘बुंदेलखंड’


उप मुख्यमंत्री का कहना था कि यही ऐसी भूमि है जहां कुंभ में सारे देवी-देवताओं के भी आने का उल्लेख मिलता है। ऐसी महिमामयी प्रयागराज की पावन धरती हमारी जन्मभूमि और कर्मभूमि है यह सबसे बड़ा सौभाग्य है। उन्होंने धर्म और न्याय के पथ पर चलकर अविरल एवं निर्मल गंगा की धारा को बनाए रखने के लिए जन-जन का आह्वान किया।


रामघाट पर डिप्टी सीएम ने आरती के बाद गंगा की घाटों पर सेवा करने वाले गंगा सेवकों को अंगवस्त्रम और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में गंगा के घाटों की सफाई करने वाले कर्मचारी, तीर्थ पुरोहित, नाविक, नाई और पूजा सामग्री उपलब्ध कराने वाले शामिल थे। इस दौरान गंगा सेवकों ने डिप्टी सीएम के साथ गंगा कलश लेकर गंगा की अविरलता एवं निर्मलता के लिए संकल्प लिया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )