उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ा एलान करते हुए निराश्रित बुजुर्गों, निराश्रित महिलाओं व निराश्रित दिव्यांगों को हर महीने पांच सौ रुपये पेंशन देने की घोषणा की है.
इस योजना में साधु-संतों का विशेष ध्यान रखा जाएगा. इन लोगों को चिन्हित करने के लिए 30 जनवरी तक प्रदेश में जगह-जगह कैंप लगाए जाएंगे.
सीएम योगी ने कहा है कि अब प्रदेश के बुजुर्गों को 100 रुपए की बढ़ोतरी के साथ हर महीने 500 रुपए पेंशन के रूप में मिलेंगे. आपको बता दें कि अभी यूपी में 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को 400 रुपए और 80 वर्ष से ऊपर से बुजुर्गों को 600 रुपए प्रतिमाह पेंशन के रूप में मिलते हैं.
सपा सरकार में शुरु की गयी समाजवादी पेंशन योजना को बंद करने के बाद से कटघरे मे खड़ी बीजेपी सरकार ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर से पेंशन योजना को शुरु करने की तैयारी कर ली है। इसमें सरकार दिव्यांगों,निराश्रित महिलाओं के साथ ही साधू संतों को भी पेंशन की श्रेणी में लायेगी। चिन्हित किये गये लोगों को हर माह पांच सौ रुपये पेंशन दी जायेगी।
शासन ने अधिकारियों को 30 जनवरी तक साधू संतों को चिन्हित करने के निर्देश दिये हैं। जिला प्रशासन इसके लिए जगह जगह कैंप लगाकर चिन्हिकरण का कार्य करेगा। ऐसा माना जा रहा है कि अयोध्या में राम मंदिर ना बनने से नाराज साधू संतों को मनाने के लिए योगी सरकार ने यह फैसला लिया है
Also Read: आस्था ही नहीं आमदनी का जरिया भी है कुंभ, भर देगा योगी सरकार का खजाना
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )