UP: योगी सरकार का किसानों के हित में बड़ा फैसला- सरसों, चना और मसूर की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर होगी खरीद

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक, 2 अप्रैल के बाद प्रदेश में सरसों (Mustard) , चना (Gram) और मसूर (Lentil) की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद शुरू की जाएगी। सरसों 5450 रुपए प्रति कुंतल की दर से, चना 5335 रुपए की दर से और मसूर की खरीद 6000 रुपए प्रति क्विंटल की दर से जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार, यह व्यवस्था फिलहाल उन जिलों में की जा रही है, जहां इनका उत्पादन 10000 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल में होगा। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व अपर मुख्य सचिव गोकुल देवेश चतुर्वेदी ने मंगलवार यानी आज यह जानकारी दी है।

Also Read: नवरात्रि पर अखंड रामायण-दुर्गा सप्तशती पाठ करवाएगी योगी सरकार, हर जिले को मिलेंगे 1-1 लाख रुपये, DM को आदेश

इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं अन्य समस्याओं पर भी कैंप लगाए जाएंगे और बीज का वितरण भी किया जाएगा। यह खरीद नेफेड के जरिए की जाएगी। इसके अलावा 50 प्रतिशत अनुदान पर सभी फसलों का हाइब्रिड बीज भी दिया जाएगा।

बता दें कि चैत्र नवरात्रि के मौके पर इस बार यूपी में योगी सरकार विशेष आयोजन करने जा रही है। यूपी के हर जिले में योगी सरकार रामायण और दुर्गासप्तशती का पाठ करवाएगी। इस बारे में सभी जिलों के डीएम को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सरकार की तरफ से इन आयोजनों के लिए हर जिले को 1 लाख रुपये का फंड दिया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )