अपाचे हेलीकॉप्टर: जानें भारतीय सेना में शामिल होने वाले हेलीकॉप्टर में कितनी है ताक़त

भारतीय सेना के लिए बहुत ही अच्छी खबर आई है। मंगलवार को अमरीका के विदेश मंत्रालय ने इसकी सूचना दी। मंत्रालय के अनुसार, इस समझौते के प्रस्ताव को अमरीकी संसद की मंज़ूरी मिल चुकी है। समाचार एजेंसी एएफ़पी की ख़बर के मुताबिक़, इससे पहले बोइंग और भारतीय सहयोगी कंपनी टाटा ने मिलकर भारत में अपाचे AH-64E हेलीकॉप्टर के निर्माण का फ़ैसला किया था।