ऋतिक की फिल्म सुपर 30 में हुआ विवाद, बायोपिक से बाहर हुए आनंद, पापड़ बेचते नहीं दिखेंगे ऋतिक

 

 

सुपर-30 फिल्म अपने निर्धारित समय पर ही प्रदर्शित होगी। लेकिन, इसमें सुपर-30 के संचालक आनंद कुमार की कहानी नहीं दिखेगी। इस साल की आइआइटी प्रवेश परीक्षा में 30 में 26 छात्रों के सफल होने की घोषणा के बाद नाम सार्वजनिक नहीं करने को लेकर उठे विवाद के बाद फिल्म निर्माता ने उक्त फैसला लिया है।

 

मुंबई स्थित सूत्रों के अनुसार आनंद कुमार से विवाद के बाबत पिछले सप्ताह जानकारी मांगी गई थी। निर्माता ने मीडिया द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब प्रेसवार्ता कर देने को कहा था। इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं करने के बाद फिल्म सुपर-30 के संचालक आनंद कुमार की बॉयोपिक न रहकर एक मैथेमैटिशियन की कहानी रह जाएगी।

 

जेईई एडवांस में 26 बच्चों के क्वालीफाई करने की घोषणा आनंद कुमार ने 10 जून को किया था। सुपर-30 में पढऩे वाले गगन, रामकुमार आदि छात्रों ने ही आनंद के दावा को झूठ साबित कर दिया था। छात्रों के आरोप के बाबत जब दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित हुई तो आनंद कुमार ने जवाब देने के बजाए फोन उठाना ही बंद कर दिया। छात्रों ने सार्वजनिक तौर पर बताया था कि 26 नहीं सिर्फ तीन ही विद्यार्थी आइआइटी की प्रवेश परीक्षा क्वालीफाई किए थे। सफल 26 छात्र कौन हैं। इसकी घोषणा अभी तक आनंद कुमार नहीं कर सके हैं।

 

 

Image result for super 30 hritik

 

सूत्रों के अनुसार वे सभी सीन कट किए जाएंगे जो आनंद कुमार से सीधे तौर पर जुड़े होंगे। पापड़ बेचने वाली सीन को काफी हाईलाइट किया गया था। ऋतिक रोशन साइकिल से पापड़ बेचते हुए फिल्माए गए हैं। लेकिन, यह सीन अब प्रदर्शित नहीं की जाएगी।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )