बांग्लादेश के रास्ते UP में अवैध तरीके से घुसे 11 रोहिंग्या गिरफ्तार, फर्जी पासपोर्ट से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस तक बरामद

उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार के निर्देश पर एक बार फिर रोहिंग्या की छानबीन तेज कर दी गई है। बाग्लादेश के रास्ते अवैध घुसपैठ कर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में छिपाकर रह रहे रोहिंग्या को खोज निकालने के लिए खुफिया तंत्र को और सक्रिया किया जा रहा है। इस क्रम में यूपी एटीएस ने अपनी पहचान बदलकर रह रहे 11 रोहिंग्या (11 Rohingya Arrested) को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बनाए गए पासपोर्ट, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि बरामद किए गए हैं।


इनमें से अजीमुल हक उर्फ अजीउल्ला हसन, हसन अहमद उर्फ फारुख, मोहम्मद शाहिल उर्फ मो. शाहिद को संतकबीरनगर, अमानउल्ला को अलीगढ़, आमिर हुसैन व नूर आलम को गाजियाबाद और अब्दुल माजिद, नोमान अली, मो. रिजवान खान व फुरखान हुसैन को शामली से गिरफ्तार किया गया। इनके साथ ही 2 अवैध बांग्लादेशी भी गिरफ्तार हुए। ये सभी म्यांमार और बर्मा के निवासी थे।


Also Read: अलीगढ़ में लव जिहाद!, हिंदू किशोरी को जबरन उठा ले गए इमरान और गुलाबुद्दीन, 4 साल पहले भी कर चुके थे यही हरकत


एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि प्रदेश में अब तक फर्जी दस्तावेजों के जरिये पहचान बदलकर रह रहे 11 रोहिंग्या को गिरफ्तार किया जा चुका है। उनके संपर्क में रहे अन्य रोहिंग्या की भी तलाश कराई जा रही है। एटीएस ने गाजियाबाद से बीती सात जून को पकड़े गए नूर आलम व आमिर हुसैन से पूछताछ में कई अहम जानकारियां जुटाई हैं।


सूत्रों का कहना है कि नूर आलम अलग-अलग जिलों में फर्जी दस्तावेज बनवाने के लिए कई सरकारी कर्मचारियों के संपर्क में भी था। उनके बारे में भी पड़ताल की जा रही है। वहीं, एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि रोहिंग्या के विरुद्ध एटीएस दो मुकदमे दर्ज कर जांच कर रही है, जबकि शामली में दर्ज एक मुकदमे के तहत भी चार रोहिंग्या की गिरफ्तारी की गई थी।


Also Read: बरेली: पहले नाबालिग से अनीस ने किया गंदा काम फिर धमकाया, डर से मुस्लिम बाहुल्य गांव में पलायन को मजबूर दलित परिवार


उन्होंने बताया कि रोहिंग्या की घुसपैठ से उभरे आंतरिक सुरक्षा के खतरे के मद्देनजर उनकी तलाश तेज कराई गई है। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सूबे में छिपकर रह रहे रोहिंग्या अजीजुल हक उर्फ अजीजुल्ला, अहमद हसन उर्फ फारुख, मोहम्मद शाहिल उर्फ शाहिद, आमिर हुसैन, नूर आलम, अब्दुल माजिद, नोमान अली, रिजवान खान व फुरखान को अब तक पकड़ा गया है।


रोहिंग्या मुसलमानों के राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर समस्या बन सकने की आशंका के मद्देनजर तलाश कर गिरफ्तार किया जा रहा है। सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को इन पर नजर रखने के लिए निर्देश भेज दिए गए हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )