यूपी पुलिस में अभी तक दीवान मुख्य काम ऑफिस के कार्यों को निपटना होगा था, लेकिन अब उनके कंधों पर जिम्मेदारी बढ़ने वाली है। दरअसल, बात ये है कि अब दीवान को विवेचना का काम भी सौंपा जाएगा। विभाग के इस कदम से इंस्पेक्टर और दारोगा के कंधे का भार कम होगा। इसी के साथ विवेचना में जल्दी रिजल्ट भी आएगा क्योंकि दीवान को सौंपी जाने वाली विवेचना को 11 श्रेणियों में बांटा जाएगा।
दीवान को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
जानकारी के मुताबिक, अभी तक यूपी पुलिस में विवेचना का काम उप निरीक्षक और निरीक्षक ही करते थे। इसमें भी एसआर (स्पेशल रिपोर्ट, जिसकी मानीटरिंग खुद एसएसपी करते हैं) केस की विवेचना करना थानेदार को करनी होती है। अन्य मुकदमों की विवेचना थाने में तैनात उप निरीक्षकों के जिम्मे होती थी। इन सब मामलों में अब दीवान के कंधों पर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
Also read: VIDEO: मथुरा का सिपाही बोला- चिंता न करिए मोदी जी, 2 दिन में ठीक कर दूंगा कोरोना
निपटाने होंगे ये काम
बता दें कि दीवान को अब मारपीट और एनसीआर के मुकदमे, आबकारी अधिनियम के मुकदमे, जुआ अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे, वन संरक्षण अधिनियम, 25 हजार रुपये तक की चोरी, बाइक चोरी, रेलवे प्लेटफार्म पर हुई चोरी की घटना तथा पशु चोरी, शस्त्र अधिनियम, परीक्षा अधिनियम, विद्युत अधिनियम के तहत पांच लाख रुपये की बिजली चोरी के मुकदमे, भारतीय रेल अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे की विवेचना की जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )