गाजियाबाद: छात्रा की रिपोर्ट दर्ज करने के बजाए उसे टरकाना पुलिसकर्मियों का पड़ा भारी, खुद थाने पहुंच गए SSP

जब से एसएसपी अमित पाठक ने गाजियाबाद जिले की कमान संभाली है वो लगातार पुलिसकर्मियों को निर्देशित कर रहे हैं कि जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए. बावजूद इसके कई जगह लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में एसएसपी को खुद ही रिपोर्ट दर्ज करने थाने जाना पड़ रहा है. दरअसल, पुलिसकर्मियों की काम में ढील देखते हुए एक छात्रा ने अपने साथ हुई मोबाइल लूट की वारदात की व्यथा एसएसपी को बताई थी. छात्रा ने ये भी बताया कि पुलिस कर्मी उसे इधर से उधर टहला रहे हैं. ऐसे में थाना मसूरी क्षेत्र में मोबाइल की लूट की रिपोर्ट लिखने और केस दर्ज करने के लिए खुद गाजियाबाद के एसएसपी अमित पाठक मसूरी थाने पहुंच गए. जिसे देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया.


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को गाजियाबाद जिले के थाना मसूरी इलाके के गार्डन एनक्लेव चौकी क्षेत्र में प्रवेश गहलोत नाम की छात्रा से लूट हाे गई थी. मंगलवार को बाइक सवार युवकों ने छात्रा से मोबाइल फोन लूट लिया था. इसके बाद 112 नंबर पर कॉल की गई मौके पर पहुंचे 112 नंबर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पीड़िता को चौकी जाने के लिए सलाह दी. पीड़ित छात्रा के ही अनुसार जब पीड़िता चौकी पहुंची तो उन्होंने ई-एफआईआर दर्ज कराए जाने की सलाह दे डाली. पीड़िता ने ई-एफआईआर भी करने का प्रयास किया तो वह दर्ज नहीं हो पाई. आखिरकार पीड़िता परेशान होकर एसएसपी के पास पहुंची और पीड़िता ने कहा कि 112 नंबर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे चौकी जाने की सलाह दी. चौकी वालों ने ई-एफआईआर की सलाह दी. ई-एफआईआर दर्ज नहीं हो पा रही है.


एसएसपी ने दर्ज की रिपोर्ट

ये सुनकर एसएसपी काफी नाराज हो गए. एसएसपी ने पीड़िता के इस मामले को गंभीरता से लिया और खुद अचानक ही मसूरी थाने जा पहुंचे. इस पूरे मामले की सुनवाई करते हुए उन सभी पुलिसकर्मियों को बुलाया गया, जिन्होंने पीड़िता को सलाह देकर एफआईआर दर्ज ना कर उसे टरकाने का प्रयास किया. एसएसपी ने इस पूरे मामले में लापरवाह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए खुद पीड़िता की FIR दर्ज की और अन्य पुलिसकर्मियों को भी फटकार लगाई गयी. एसएसपी ने थाने के दरोगा इच्छा राम और हेड कॉन्स्टेबल सतेंद्र मलिक को कर सस्पेंड दिया है. इसके अलावा सब इंस्पेक्टर अनुराग सिंह, सब इंस्पेक्टर अंकित राठौर और हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार के अलावा पीआरवी 2181 पर तैनात दो कांस्टेबल को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है.


Also Read: यूपी पुलिस के सिपाही की अनूठी अपील, ‘भीख में रुपए देना करें बंद, जरूरतमंदों को खिलाएं खाना’


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )