उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था एक दम कण्ट्रोल में है. इसका पूरा श्रेय प्रदेश की पुलिस को जाता है. साथ ही पुलिस को लीड करने वाले लीडर को भी. विभाग के लीडर या यूँ कहें कि डीजीपी ओपी सिंह (DGP OP Singh) को इसी उपलब्धि के चलते अब सम्मानित किया गया है. दरअसल, लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन एवं ग्लोबल लखनऊ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भूटान के मंत्री टीएस पाउडेल ने डीजीपी को सम्मानित किया.
यूपी पुलिस ने दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, डीजीपी ओपी सिंह (DGP OP Singh) को ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ लीडरशिप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन ऐंड ग्लोबल लखनऊ द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘प्रमोटिंग हैपीनेस थ्रू पब्लिक पॉलिसी’ में भूटान के मंत्री टीएस पाउडेल ने डीजीपी को सम्मानित किया. इस दौरान डीजीपी ने अपने विचार भी साझा किये और पुलिस विभाग के कर्मचारियों की सराहना भी की.
यूपी पुलिस ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. यूपी पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन” एवं “ग्लोबल लखनऊ” द्वारा आयोजित “International Convention on Promoting Happiness Through Public Policy” कार्यक्रम में @dgpup को “ट्रांसफॉरमेशन लीडरशिप अवार्ड 2019” से सम्मानित किया गया l इस अवसर पर @dgpup ने नेतृत्व विकास पर अपने विचार साझा किये’
स्मार्ट हुई है यूपी पुलिस
हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेंस में डीजीपी ओपी सिंह ने कहा था कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने 360 डिग्री में विकास किया है. हम अपराधियों पर प्रहार के साथ ही अपना आचरण और व्यवहार भी दुरुस्त कर रहे हैं. स्मार्ट पुलिसिंग की परिकल्पना हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी और उन्होंने बताया था कि हम स्मार्ट पुलिसिंग की व्यवस्था कर सकते हैं. जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस स्मार्ट हुई है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )