स्पोर्ट्स: आज दिन रविवार को आईपीएल का 45 वां मुकाबला होने वाला है जो मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा. इस मुकाबले में रोहित शर्मा अगुआई वाली मुंबई की कोशिश अपने दबदबे को बरकरार रखने की होगी, वहीं राजस्थान रॉयल्स की नजर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने पर है. पॉइंट टेबल में शीर्ष पर चल रही मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने की ओर है लेकिन राजस्थान के लिये यह मैच काफी अहम है जो सातवें स्थान पर है और एक और हार उसे बाहर होने के करीब पहुंचा देगी.
आईपीएल के इस सीजन में रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस की 10 में से सात जीत हुई है जिसके साथ ही इनकी टीम काफी आगे है. हालांकि मुंबई के लिए कप्तान रोहित की फिटेनस चिंता का विषय बनी होगी. वे हैमस्ट्रिंग चोट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच नहीं खेले थे. राजस्थान के खिलाफ रोहित की उपलब्धता पर संशय बना हुआ है. चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में हालांकि कायरन पोलार्ड ने रोहित की कमी महसूस होने नहीं दी और चेन्नई पर 10 विकेट से जीत दिलाई दी थी.
DREAM 11 प्लेइंग इलेवन-
क्विंटन डिकॉक, संजू सैमसन, जोस बटलर (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, जसप्रीत बुमराह उपकप्तान , जोफ्रा आर्चर, राहुल चाहर और श्रेयस गोपाल
राजस्थान रॉयल्स: रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी, वरुण आरोन, जयदेव उनादकट, डेविड मिलर, अनिरुद्ध जोशी, मनन वोहरा, टॉम कुरेन, एंड्रयू टाइ, शशांक सिंह, महिपाल लोमरोर, ओशने थॉमस, मयंक मार्कंडेय, अनुज रावत, यशस्वी जायसवाल, आकाश सिंह
मुंबई इंडियंस: क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, धवल कुलकर्णी, जेम्स पैटिंसन, आदित्य तारे, मिचेल मैक्लेघन,क्रिस लिन, जयंत यादव, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, मोहसिन खान, शेफ्रन रदरफोर्ड, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राज
Also Read: IPL 2020: अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है CSK, सिर्फ यह है रास्ता
Also Read: IPL 2020: मुंबई की जीत के बाद रोमांचक हुई प्ले ऑफ की दौड़, जानिए किसकी दावेदारी कितनी मजबूत
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )


















































