खुशखबरी! अब जम्मू-कश्मीर में कोई भी खरीद सकेगा जमीन, मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने फैसला किया है कि अब जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में कोई भी जमीन खरीद सकेगा। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी क दिया गया है। हालांकि, अभी खेती की जमीन को लेकर रोक जारी रहेगी। ऐसे में साफ है कि खेती की जमीन सिर्फ राज्य के लोगों के लिए ही रहेगी।


गृह मंत्रालय द्वारा मंगलवार को इसके तहत नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है। वहीं, जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा का कहना है कि हम चाहते हैं कि बाहर की इंडस्ट्री जम्मू-कश्मीर में लगें, इसलिए इंडस्ट्रियल लैंड में इन्वेस्ट की जरूरत है। लेकिन खेती की जमीन सिर्फ राज्य के लोगों के लिए ही रहेगी।


Also Read: योगी सरकार ने 5 करोड़ तक टर्न ओवर करने वाले कारोबारियों को दी बड़ी राहत, अब इस तारीख तक दाखिल कर सकेंगे GST रिटर्न


वहीं, भाजपा नेता सतीश पुनिया ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा कि अब भारत का कोई भी नागरिक जम्मू कश्मीर में जमीन खरीद सकेगा! अब जम्मू और कश्मीर में जमीन खरीदने के लिए कोई डोमिसाइल, कोी पीआरसी की आवश्यकता नहीं है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )