उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा के परिणाम शनिवार को जारी कर दिए थे। इस साल यूपी बोर्ड 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। इन्हीं स्टूडेंट्स में झांसी के एसएसपी के ड्राइवर का बेटा भी शामिल हैं, जिसने जिले में टॉप किया है। बेटे की इस तरक्की से पूरा पुलिस महकमा खुशी मना रहा है। टॉप करने वाले हिमांशु का सपना बड़े होकर आईपीएस ऑफिसर बनने का है।
इतने नंबर से किया टॉप
जानकारी के मुताबिक, हाईस्कूल की परीक्षा में 92.5 प्रतिशत अंक हासिल कर भानी देवी गोयल इंटर कॉलेज के छात्र हिमांशु सिंह ने झांसी जिले में टॉप किया है। हिमांशु के पिता राजेश कुमार पटेल झांसी के एसएसपी के ड्राइवर हैं। हिमांशु ने विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी में 98-98, गणित में 82, हिंदी में 90 और कंप्यूटर साइंस में 89 अंक हासिल किए हैं।
यूपी बोर्ड की दसवीं परीक्षा में टॉप करने वाले हिमांशु का कहना है कि वो बड़े होकर आईपीएस अफसर बनना चाहते हैं। स्कूल के अलावा वे रोजाना नियमित रूप से 6-7 घंटे पढ़ाई करते थे। वे अपनी बहन शालू के साथ पढ़ाई करते थे। हिमांशु की बहन ने भी 10th के रिजल्ट में 85 फीसदी अंक हासिल किए हैं। दोनों बच्चों की इस तरक्की से पूरा झांसी पुलिस महकमा गौरान्वित महसूस कर रहा है।
भावुक हुआ सिपाही
बता दें कि बेटे की इस उपलब्धि पर राजेश काफी भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि नौकरी से पहले बहुत ज्यादा गरीबी के बीच जीवन के दिन बीते है। पुलिस में नौकरी लगने के बाद सीतापुर, ललितपुर, झांसी में पोस्टिंग हुई। ऐसे में बेटे की ये उपलब्धि उनके लिए बहुत बड़ी खुशी लेकर अाई है।
Also Read: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भाया ‘योगी मॉडल’, अमेरिका में भी किया लागू
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )