कानपुर में अलकायदा कनेक्शन को लेकर अलर्ट मोड पर सुरक्षा एजेंसियां, अब हर विदेशी नागरिक की होगी जांच, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाएगी पुलिस

कुछ समय पहले ही यूपी की राजधानी लखनऊ में अलकायदा के दो आतंकी पकडे गए थे. जिनका कानपुर कनेक्शन भी सामने आया था. जिसके चलते अब शहर की पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. दरअसल, अब कानपुर में रहने वाले सभी विदेशी नागरिकों का वेरिफिकेशन की जाएगी. ऐसे में अगर कोई अवैध रूप से रहते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. यह आदेश कमिश्नर असीम अरुण की तरफ से दिया गया है.


दिए ये आदेश

जानकारी के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने इस मामले में कमिश्नरेट के तीनों जोन के डीसीपी को आदेश जारी किए हैं. कमिश्नर असीम अरुण ने आदेश में कहा है कि अगर कोई भी विदेशी नागरिक कानपुर में अवैध रूप से रहते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. इसके साथ ही सभी डीसीपी को उन सभी जगहों की पहचान करने के लिए कहा गया है, जहां विदेशी नागरिक रह रहे हैं. जो भी अवैध तरीके से रहता पकड़ा जाएगा उसके पासपोर्ट, नाम समेत दूसरे डॉक्युमेटंस की जांच की जाएगी.


जनता से मांगी मदद

इसके साथ ही उनेक डॉक्युमेंट्स की फिजिकल और इंटरनेट के जरिए वेरिफिकेशन की जाएगी. अगर जांच में कुछ भी गड़बड़ पाी गई तो केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. पुलिस कमिश्नर असीम अरुण के आदेश के बाद तीनों जोन-साउथ डीसीपी रवीना त्ययागी, पूर्वी डीसीपी अनूप सिंह और डीसीपी संजीव त्यागी जल्द ही वेरिफिकेशन अभियान शुरू करने जा रहे हैं. इसके साथ ही कानपुर की जनता से अपील की गई है कि अगर आपके पड़ोस में कोई भी विदेशी नागरिक अवैध तरीके से रह रहा है तो इसकी शिकायत पुलिस चौकी , डायल-112 या सीधे अफसरों से मिलकर की जा सकती है.


Also Read: बरेली: समय पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस तो महिला सिपाही बनी डॉक्टर, सड़क किनारे सकुशल कराई महिला की डिलीवरी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )