वाराणसी में हांगकांग की तर्ज पर बनेगा देश का पहला ‘डिज्नीलैंड’, केंद्र और राज्य सरकार कर रही मंथन

धर्म, कला और आध्यात्म की नगरी वाराणसी (Varanasi) को योगी सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है। यहां पिंडरा के नागापुर में हांगकांग की तर्ज पर डिज्नीलैंड (Disneyland) जैसा बड़ा केंद्र विकसित करने की तैयारी है। पर्यटन विभाग की ओर से अधिगृहीत 238 एकड़ जमीन पर आधुनिक पर्यटन की सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इस बड़ी परियोजना पर प्रदेश और केंद्र सरकार के अधिकारी भी मंथन कर रहे हैं।


वाराणसी में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी व बच्चों और युवाओं को रिझाने के लिए बड़ा केंद्र तैयारी करने की योजना है। हांगकांग के डिज्नीलैंड में रोजाना औसतन 5 लाख लोग पहुंचते हैं। ऐसे में दुनिया भर के पर्यटकों को वाराणसी से जोड़ने की कवायद की जा रही है। मौजूदा समय में वाराणसी आने वाले पर्यटकों को गंगा घाट, सारनाथ और काशी विश्ननाथ मंदिर ज्यादा लुभाते हैं। पिंडरा में डिज्नीलैंड के साथ ही सांस्कृतिक केंद्र और भोजपुरी फिल्म के लिए सुविधाएं विकसित करने की योजना पर विमर्श जारी है। डिज्नीलैंड के लिए कई बड़ी एजेंसियों से संपर्क किया गया है।


Also Read: Mission Shakti: मेधावी बेटियों का मान बढ़ाएगी योगी सरकार, देगी 20 हजार का नकद पुरस्कार


बता दें कि नागापुर में योगी सरकार की तरफ से सांस्कृतकि केंद्र और फिल्म सिटी निर्माण का भी प्रस्ताव दिया जा चुका है। एक ही जगह पर विभिन्न संस्कृतियों से जुड़े आयोजनों के लिए केंद्र बनाने की योजना तैयार की गई है। योगी सरकार ने बजट में 180 करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया है। इसमें पार्क, शहर के विभिन्न धरोहर और पारंपरिक उत्सवों का आयोजन किया जाएगा।


कार्ययोजना पर संस्कृति विभाग से भी सुझाव मांगा गया है। कोरोना की वजह से पिछले साल ब्रेक लगने से यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया है। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि नागपुर में 200 एकड़ से ज्यादा जमीन पर्यटन विभाग की ओर से अधिगृहीत की गई है। इस जमीन के इस्तेमाल के लिए शासन स्तर पर विमर्श किया जा रहा है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )