Asian Games 2018 छठां दिन: टेनिस जोड़ी ने जीता गोल्ड, हीना ने दिलाया ब्रॉन्ज मेडल

इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबर्ग में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में अब तक भारत का सफर अच्छा रहा है। कुल 18 पदकों के साथ भारत पदक तालिका में दसवें स्थान पर है। इस दौरान भारत के खाते में चार गोल्ड, चार सिल्वर और दस ब्रॉन्ज मेडल आए हैं। आइए अब जानते हैं छठे दिन भारत किन स्पर्धाओं में हिस्सा लेगा और कहां उसे मेडल जीतने की उम्मीद है।

 

लाइव अपडेट्स

– फेंसिंग- भारतीय महिलाएं एपी टीम के क्वार्टरफाइनल में चीन के खिलाफ हारी। सिर्फ ज्योतिका दत्ता जीत दर्ज कर सकी।

 

– हल्दर अपने तीसरे व अंतिम प्रयास में भी विफल हुईं। उनके पदक जीतने की उम्मीदें खत्म हुईं।

– राखी हल्दर महिलाओं के 63 किग्रा स्नैच वर्ग में 93 किग्रा का भार नहीं उठा सकी। वह पहले और दूसरे प्रयास में विफल रही।

– हीना ने एशियाई खेलों में पहली बार व्यक्तिगत स्पर्धा का मेडल जीता। एशियाई खेल में यह उनका तीसरा मेडल रहा। इससे पहले वह दो बार टीम स्पर्धा में मेडल जीत चुकी हैं।

– भारत अब मेडल तालिका में सातवें स्थान पर आ गया है। भारत ने अब तक 6 गोल्ड, 4 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। उसके कुल 23 पदक हो गए हैं।

– हीना सिद्धु ने भारत को दिलाया ब्रॉन्ज मेडल। 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में हीना ने 9.6 का आखिरी निशाना लगाया। अगर वह 10.2 पर निशाना लगाती तो सिल्वर मेडल जीत सकती थी। मगर हीना का शानदार प्रदर्शन।

– रोहना बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने पुरुष डबल्स के फाइनल में कजाख्स्तान के एलेक्सेंडर बुबलिक और डेनिस येअसेयेव को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात दी।

 

– फेंसिंग – भारत ने इंडोनेशिया को अंतिम-16 के मैच में 45-24 से मात दी और फिर महिलाओं की एपी टीम के क्वार्टरफाइनल में चीन से 25-45 के अंतर से हारी।

– एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में भारतीय हैंडबॉल टीम ने पाकिस्तान को ग्रुप-3 मेन राउंड में 28-27 से हराया।

 

– भारत का गोल्ड मेडल मैच शुरू हो चुका है। भारत के रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी पुरुष डबल्स फाइनल में कजाख्स्तान की जोड़ी से भिड़ रही है।

 

Also Read : दिव्या काकरान ने मेडल जीतकर पिता का पूरा किया सपना, बचपन में घर खर्च के लिए लड़ती थीं दंगल

 

 

– पुरुषों की 300 मीटर स्टेंडर्ड राइफल स्पर्धा में भारत के हरजिंदर सिंह और अमित कुमार क्रमश: चौथे व पांचवें स्थान पर रहे।

– भारतीय कंपाउंड आर्चर्स ने मिक्स्ड टीम इवेंट में अंतिम-32 में इराक को मात दी। अभिषेक वर्मा और ज्योति वेन्नम ने अच्छा प्रदर्शन किया।

 

 

– श्रीहरि नटराज, संदीप सेजवाल, सजन प्रकाश और एरॉन एग्नल 4×100 मीटर मेडले रिले में 9वें स्थान पर रहे। भारतीय तैराकी टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में सफल नहीं हुई।

 

 

Also Read : Asian Games Live: आज मिल सकता है भारत को पांचवां गोल्ड

 

– भारत के शिवम शुक्ला पुरुषों की 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के पहले चरण क्वालिफिकेशन में चौथे स्थान पर रहे। शिवम ने 289 स्कोर किया।

– संदीप सेजवाल ने 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में क्वालिफाई कर लिया है। भारतीय तैराक ने 27.95 सेकंड्स में पुरुषों की 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक की पहली हीट पूरी की और ताजीकिस्तान के रैमजियोर खोरकाशोव व मालदीव्स के हसन हुसैन को पीछे छोड़ा।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )