यूपी: मनचले ने छात्राओं पर पहले की अश्लील टिप्पणी और फिर हाथ पकड़ लगा खींचने, बहादुर बेटियों ने सनव्वर अली को जमकर धुना

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) में एक मनचले को छात्राओं पर फब्तियां कसना भारी पड़ गया. युवतियों ने आरोपी की जमकर धुनाई कर दी. शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए और मनचले को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. युवक ने पूछताछ में अपना नाम सनव्वर अली बताया है.


Also Read: प्रियंका रेड्डी हत्याकांड: कार्रवाई के बजाय पीड़ित परिवार को दौड़ाती रही पुलिस, मां की मांग- जिंदा जलाए जाएं बिटिया के हत्यारे


यह पूरा मामला गुलरिहा के भटहट कस्बे में करीब शाम 5 बजे का बताया जा रहा है. जहां दो छात्राएं कोचिंग से घर की ओर लौट रहीं थी, तभी सनव्वर अली ने अपनी बाइक छात्राओं के सामने खड़ी दी और अश्लील टिप्पणी करने लगा. इतना ही नहीं मनचला एक छात्रा का हाथ पकड़कर खींचने लगा. तभी छात्राओं ने हिम्मत दिखाते हुए सनव्वर पर पलटवार किया और जमकर लात-घूंसे बरसाने लगीं. शोरगुल सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए, लगे हाथ उन्होने भी मनचले पर हाथ साफकर पुलिस के हवाले कर दिया.


Also Read: प्रियंका रेड्डी हत्याकांड पर मंत्री मो. महमूद अली का बेतुका बयान, बोले- पढ़ी-लिखी थी, फिर उसने क्यों नहीं किया पुलिस को कॉल ?


वहीं इस मामले पर सीओ रचना मिश्रा ने क्षात्राओं के साहस को जमकर सराया. पूछताछ में उसने अपना नाम सनव्वर अली पुत्र मुसद्दी अली निवासी लक्ष्मीपुर थाना कप्तानगंज जिला कुशीनगर बताया है.


Also Read: मुरादाबाद: पहले ड्राइवर ने जीता मालकिन का विश्वास, फिर नहाते हुए न्यूड वीडियो बनाकर करोड़ो वसूले, अरशद फरार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )